विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2016

बॉक्सर आमिर खान की मॉडल पत्नी बोलीं- ससुराल वाले कपड़ों को लेकर पीटते हैं, प्रग्नेंट होने के बावजूद ज्यादती

बॉक्सर आमिर खान की मॉडल पत्नी बोलीं- ससुराल वाले कपड़ों को लेकर पीटते हैं, प्रग्नेंट होने के बावजूद ज्यादती
  • मॉडर्न कपड़ों को लेकर सिर पर रिमोट मारा
  • प्रेग्नेंट होने के बावजूद तंग किया गया
  • आमिर ने मुझे हर मामले में सपोर्ट किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: वर्ल्ड चैम्पियन पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश बॉक्सर आमिर खान की मॉडल पत्नी फरयाल मखदूम ने अपने ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि आमिर के पेरेंट्स उन्हें बुरी तरह पीटते हैं और उनकी शादी को तुड़वाना चाहते हैं.

मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरयाल का आरोप है कि उनके ससुराल वाले उनके कपड़ों को लेकर कमेंट करते हैं और उन्हें गैर-इस्लामी कहकर मारपीट करते हैं और कहते हैं कि सोशल मीडिया पर मैं अपने फोटो न डालूं.

फरयाल ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया और कहा कि उन्‍हें मानसिक और शारीरिक तौर पर लगातार तंग किया जा रहा है. उन्‍होंने कहा, 'मेरे सिर पर टीवी का रिमोट मारा. आमिर की बहन मेरे कपड़ों को लेकर मेरे साथ मारपीट करती हैं. प्रेग्नेंट होने के बावजूद मेरे साथ ज्यादती की जाती रही, मैं और चुप नहीं रह सकती.' हालांकि उन्होंने आमिर को लेकर कहा कि वह हमेशा मेरा साथ देते हैं. उन्होंने कभी भी मेरी ड्रेस को लेकर कुछ नहीं कहा.

इस मामले को आमिर ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा है कि इससे परिवार की छवि को नुकसान हो रहा है, इसे बंद होना चाहिए.

वहीं आमिर के माता-पिता का कहना है कि हम फरयाल को बेटी की तरह मानते हैं. हमने फरयाल के कपड़ों को लेकर आमिर से भी बात की थी. हम सिर्फ इतना चाहते हैं कि वह दुपट्टा पहने. हम नहीं जानते कि वह दूसरे आरोप क्यों लगा रही हैं.

यहीं नहीं फरयाल ने सोशल मीडिया पर आमिर के दूसरे भाई की नग्न फोटो की तस्वीर के साथ लिखा कि ये लोग दोगला व्यवहार करते हैं. इनका दूसरा बेटा शराब के नशे में लड़की के घर इस तरह से है. बेटी दुप्पट्टा नहीं ओढ़तीं. ये अपना खून है इसलिए सबकुछ ठीक है. क्योंकि मैं बहू हूं इसलिए मेरे साथ ऐसा किया जा रहा है. हालांकि इस तस्वीर को जारी करने के बाद फरयाल ने माफी मांगी और कहा कि मैं काफी तनाव और गुस्से में थी.
 
faryal

हालांकि बॉक्सर आमिर इस पूरे विवाद का जल्द-जल्द निपटारा चाह रहे हैं. ताकि उनकी प्रोफेशनल और निजी जिंदगी में आया भूचाल थम सके.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फरयाल मखदूम, आमिर खान, ब्रिटिश बॉक्सर, अमेरिकी मॉडल, Faryal Makhdoom, Aamir Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com