बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ी पिछले चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में तीसरी बार क्वार्टरफाइनल में पहुंची है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पेरिस:
भारतीय डेविस कप खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके पाकिस्तानी जोड़ीदार आयसम उल हक कुरैशी ने सीधे सेटों में जीत दर्जकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। बोपन्ना-कुरैशी की पांचवी वरीय जोड़ी ने कजाखस्तान के आंद्रे गोलुबेव और उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन की गैरवरीय जोड़ी को एक घंटे नौ मिनट तक चले तीसरे राउंड के मैच में 6-3, 7-5 से परास्त किया। बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ी पिछले चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में तीसरी बार क्वार्टरफाइनल में पहुंची है। अब उनका मुकाबला अमेरिका के ब्रायन बंधु माइक और बॉब ब्रायन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा जिन्होंने प्री-क्वार्टरफाइनल में रूस के तेमुराज गाबाशविली और कजाखस्तान के मिखेल कुकुशकिन को 7-6, 7-5 से हराया। भारत-पाक जोड़ी को पिछले साल अमेरिकी ओपन के फाइनल में ब्रायन बंधुओं से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फ्रेंच ओपन, बोपन्ना, कुरैशी, क्वार्टरफाइनल