उसेन बोल्ट ने खुद को जीवित किवदंती साबित कर दिया तो माइकल फेल्प्स ने तरणताल में नए कीर्तिमान कायम किए। एक खिलाड़ी कार्बन ब्लेड्स पर दौड़ा। कुल मिलाकर इन खिलाड़ियों के कारनामों ने लंदन ओलिंपिक को यादगार बना दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
उसेन बोल्ट ने खुद को जीवित किवदंती साबित कर दिया तो माइकल फेल्प्स ने तरणताल में नए कीर्तिमान कायम किए। एक खिलाड़ी कार्बन ब्लेड्स पर दौड़ा। कुल मिलाकर इन खिलाड़ियों के कारनामों ने लंदन ओलिंपिक को यादगार बना दिया।
आतंकवादी हमले की धमकियों के साये में शुरू हुए लंदन ओलिंपिक के दौरान कभी भूमिगत ट्रेन की तकनीकी गड़बड़ियों तो कभी यातायात समस्या के कारण सुखिर्या बनी लेकिन आखिर में सभी को याद रहेगी तो खिलाड़ियों की आशातीत उपलब्धियों की सौगात।
खेल विवाद से अछूते भी नहीं रहे। जान बूझकर हारने वाले आठ बैडमिंटन खिलाड़ियों को स्वदेश भेजा गया। आयोजकों को खाली दर्शक दीर्घाओं को भरने के लिए ऐन मौके पर टिकटें बेचनी पड़ीं। यूनान के एक एथलीट ने टि्वटर पर नस्लवादी टिप्पणियां की तो एक स्विस फुटबॉलर ने दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी को अपशब्द कहे।
सोशल मीडिया पर छाये पहले ओलिंपिक खेलों में मैदान पर होने वाली हर गतिविधि की पल-पल की खबर फेसबुक और टि्वटर पर मिलती रही।
जमैकाई फर्राटा किंग बोल्ट ने 100 मीटर में 9.63 सेकंड का समय निकालकर इतिहास रच दिया। वहीं 200 मीटर में उन्होंने 19.32 सेकंड का समय निकाला। लगातार दो ओलिंपिक में दोनों फर्राटा दौड़ जीतने वाले वह पहले एथलीट हो गए।
आतंकवादी हमले की धमकियों के साये में शुरू हुए लंदन ओलिंपिक के दौरान कभी भूमिगत ट्रेन की तकनीकी गड़बड़ियों तो कभी यातायात समस्या के कारण सुखिर्या बनी लेकिन आखिर में सभी को याद रहेगी तो खिलाड़ियों की आशातीत उपलब्धियों की सौगात।
खेल विवाद से अछूते भी नहीं रहे। जान बूझकर हारने वाले आठ बैडमिंटन खिलाड़ियों को स्वदेश भेजा गया। आयोजकों को खाली दर्शक दीर्घाओं को भरने के लिए ऐन मौके पर टिकटें बेचनी पड़ीं। यूनान के एक एथलीट ने टि्वटर पर नस्लवादी टिप्पणियां की तो एक स्विस फुटबॉलर ने दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी को अपशब्द कहे।
सोशल मीडिया पर छाये पहले ओलिंपिक खेलों में मैदान पर होने वाली हर गतिविधि की पल-पल की खबर फेसबुक और टि्वटर पर मिलती रही।
जमैकाई फर्राटा किंग बोल्ट ने 100 मीटर में 9.63 सेकंड का समय निकालकर इतिहास रच दिया। वहीं 200 मीटर में उन्होंने 19.32 सेकंड का समय निकाला। लगातार दो ओलिंपिक में दोनों फर्राटा दौड़ जीतने वाले वह पहले एथलीट हो गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं