नई दिल्ली:
अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के अनूठे फैन की पहचान मिल जाने से इसे लेकर हो रहा विवाद थमता नजर आ रहा है। मेस्सी के पांच साल के इस फैन की तस्वीरें मीडिया में वायरल होने के बाद से ही इसकी पहचान को लेकर विवाद खड़ा हो गया था।
प्लास्टिक बैग से मेस्सी की शर्ट बनाकर पहने इस बच्चे के बारे में कहा जा रहा था कि ये इराक का रहने वाला है, इसलिए इस फ़ैन की ऑनलाइन खोज शुरू हो गई। इस बच्चे के ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले रिश्तेदारों ने इसकी तस्वीर पोस्ट कर बताया कि ये अफगानिस्तान का रहने वाला है और इसका नाम मुर्तजा अहमदी है।
5 साल के मुर्तजा के पिता अफगानिस्तान के एक गरीब किसान हैं। मुर्तजा के पिता ने बताया कि वह गरीब हैं और मेस्सी के शर्ट को खरीदने की हैसियत नहीं रखते, इसलिए बच्चे ने मेस्सी के नाम की प्लास्टिक की 10 नंबर की जर्सी बनाकर पहन ली। लेकिन मेस्सी ने इस मसले के सुलझ जाने पर वादा किया है कि वह इस बच्चे को अपनी शर्ट भेंट करेंगे।
प्लास्टिक बैग से मेस्सी की शर्ट बनाकर पहने इस बच्चे के बारे में कहा जा रहा था कि ये इराक का रहने वाला है, इसलिए इस फ़ैन की ऑनलाइन खोज शुरू हो गई। इस बच्चे के ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले रिश्तेदारों ने इसकी तस्वीर पोस्ट कर बताया कि ये अफगानिस्तान का रहने वाला है और इसका नाम मुर्तजा अहमदी है।
5 साल के मुर्तजा के पिता अफगानिस्तान के एक गरीब किसान हैं। मुर्तजा के पिता ने बताया कि वह गरीब हैं और मेस्सी के शर्ट को खरीदने की हैसियत नहीं रखते, इसलिए बच्चे ने मेस्सी के नाम की प्लास्टिक की 10 नंबर की जर्सी बनाकर पहन ली। लेकिन मेस्सी ने इस मसले के सुलझ जाने पर वादा किया है कि वह इस बच्चे को अपनी शर्ट भेंट करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लियोनल मेस्सी, मुर्तजा अहमदी, फुटबॉल, अफगानिस्तान, अर्जेंटीना, Lionel Messi, Murtaza Ahmadi, Football, Afghanistan