इंदौर में पुलिस ने गुरुवार रात आईपीएल-4 के मैचों पर सट्टेबाजी से जुड़े दो गिरोहों का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 7 बुकी गिरफ्तार किए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इंदौर:
आईपीएल-4 के मैचों पर सट्टेबाजी से जुड़े दो गिरोहों का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 7 बुकी गिरफ्तार किए। इनकी गिरफ्तारी के बाद ट्वेंटी-20 क्रिकेट लीग के मैचों पर लाखों रुपये के सट्टे के खुलासे का दावा किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर की राजस्व ग्राम कॉलोनी और गोमा की फेल में गुरुवार रात दबिश देकर दो गिरोहों का खुलासा किया गया। दोनों गिरोहों के सदस्य आईपीएल मैचों पर सट्टा बुक कर रहे थे। गिरफ्तार बुकियों के कब्जे से पुलिस ने लाखों रुपये के सट्टे के हिसाब-किताब वाली सट्टा पर्चियां, 40 हजार रुपये से ज्यादा की नकदी और 17 मोबाइल फोन बरामद किए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएल, सट्टा, बुकी, इंदौर