रोजर फेडरर (बाएं) और नोवाक जोकोविच (फाइल फोटो : AFP)
मेलबर्न:
बड़बोले टेनिस खिलाड़ी बर्नार्ड टोमिच ने रोजर फेडरर पर नोवाक जोकोविच के खिलाफ उनके संघर्ष को लेकर ताना कसा है, क्योंकि स्विस स्टार ने इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के बारे में कहा था कि यदि वह शीर्ष दस में पहुंचना चाहता है तो उसे कड़ी मेहनत करनी होगी।
अपने करियर में अब तक कोर्ट के अंदर की बजाय कोर्ट के बाहर की अपनी बातों के कारण अधिक चर्चा में रहे टोमिच ने कहा कि 17 बार का ग्रैंडस्लैम विजेता वर्तमान में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी के करीब भी नहीं फटकता और कहा कि उनका खुद का खेल शीर्ष आठ में पहुंचने लायक है।
टोमिच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में हमवतन जॉन मिलमैन को हराने के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह जोकोविच के खेल से काफी दूर हैं। यदि वह मानते हैं कि मैं शीर्ष दस में पहुंचने से काफी दूर हूं, तो मेरा भी मानना है कि वह अभी नोवाक की टेनिस के करीब भी नहीं हैं।’’
फेडरर ने इस महीने के शुरू में ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के दौरान कहा था कि यदि 23 वर्षीय टोमिच शीर्ष दस में पहुंचना चाहते हैं तो उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी।
अपने करियर में अब तक कोर्ट के अंदर की बजाय कोर्ट के बाहर की अपनी बातों के कारण अधिक चर्चा में रहे टोमिच ने कहा कि 17 बार का ग्रैंडस्लैम विजेता वर्तमान में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी के करीब भी नहीं फटकता और कहा कि उनका खुद का खेल शीर्ष आठ में पहुंचने लायक है।
टोमिच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में हमवतन जॉन मिलमैन को हराने के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह जोकोविच के खेल से काफी दूर हैं। यदि वह मानते हैं कि मैं शीर्ष दस में पहुंचने से काफी दूर हूं, तो मेरा भी मानना है कि वह अभी नोवाक की टेनिस के करीब भी नहीं हैं।’’
फेडरर ने इस महीने के शुरू में ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के दौरान कहा था कि यदि 23 वर्षीय टोमिच शीर्ष दस में पहुंचना चाहते हैं तो उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बर्नार्ड टोमिच, रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच, ऑस्ट्रेलियन ओपन, Bernard Tomic, Roger Federar, Novac Djokovic, Australian Open