इयान बेल ने कहा कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन चाय का ब्रेक समझकर उनका क्रीज से लौट जाना नादानी भरा कदम था।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नाटिघंम:
इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल ने कहा कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन चाय का ब्रेक समझकर उनका क्रीज से लौट जाना नादानी भरा कदम था। बेल ने 159 रन की शानदार पारी खेली लेकिन कल रन आउट के नाटक में उनका शतक चर्चा का विषय नहीं बना। उन्होंने कहा, यह मेरी नादानी थी कि मैंने समझा कि गेंद डैड (खेल में नहीं है) हो गई है और मैं चायकाल समझकर बाहर चला गया, यह बेवकूफाना था। बेल को विवादास्पद तरीके से रन आउट कर दिया गया जब वह रन लेने के बाद क्रीज छोड़कर चले गए थे क्योंकि उन्हें लगा था कि गेंद डैड हो गयी है और चायकाल का समय हो गया है। इस बल्लेबाज को हालांकि भारतीय टीम ने वापस खेलने के लिए बुला लिया। भारत ने खेल भावना का परिचय देते हुए अपनी अपील वापस ले ली। इंग्लैंड के बल्लेबाज ने कहा, मोर्गन (इयोन) ने सीमा रेखा की तरफ शॉट लगाया और क्षेत्ररक्षक ने डाइव किया, ऐसा लग रहा था कि यह चौके के लिए चली गई है, क्षेत्ररक्षकों के व्यवहार से भी यही लग रहा था। मैंने तीसरा रन लिया और मुड़कर देखा तो अंपायर असद राउफ के (के हाव भाव से भी ऐसा ही लग रहा था जो गेंदबाज को उसका सामान देने वाले थे। बेल ने कहा, मेरी शुरूआती प्रतिक्रिया नादानी भरी थी और मैं चाय के लिए बाहर चला गया। मैं मोर्गन की तरफ गया। मैं रन लेने का प्रयास नहीं कर रहा था। तब हम सीमारेखा के पास गए तब हमें महसूस हुआ कि कुछ बदलाव हुआ है। उन्होंने कहा, हमें लगा कि कुछ हो रहा है। लेकिन हमें ऐसा नहीं लगा कि हम इसमें शामिल हैं। हम यह समझने का इंतजार कर रहे थे। जब मुझे आउट दिया गया तो मैं भौचक्का रह गया। उन्होंने साथ ही खुलासा किया कि उन्हें बिलकुल अंत में बताया गया कि वह पारी जारी रख सकते हैं। बेल ने कहा, मुझे बिलकुल अंतिम क्षण में बताया गया। प्रायर ने पैड बांध लिये थे। दरवाजे पर दस्तक हुई कि मैं जाकर बल्लेबाजी कर सकता हूं। कप्तानों और कोचों की बातचीत के बाद अंत में हमें बताया गया। बेल ने कहा कि कल की घटना से उन्होंने सबक लिया है। उन्होंने कहा, मैंने बहुत बड़ी सीख ली है। अंत में दोनों टीमों ने सही फैसला किया। उन्होंने (भारत ने) जिस तरह से हालातों को संभाला, वह शानदार था। यह जानबूझकर की गई गलती नहीं थी। इस पर फैसला किया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं