विज्ञापन
This Article is From May 07, 2011

अजलान शाह हॉकी : ऑस्ट्रेलिया से हिसाब चुकाने उतरेगा भारत

भारतीय हॉकी टीम मलेशिया में जारी 20वें सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में रविवार को मौजूदा विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इपोह: भारतीय हॉकी टीम मलेशिया में जारी 20वें सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में रविवार को मौजूदा विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। मौजूदा फार्म और प्रतिष्ठा के लिहाज से दोनों टीमों के बीच कोई तुलना नहीं है लेकिन इसके बावजूद युवा रूप ले चुकी नए कप्तान अर्जुन हलप्पा की टीम ऑस्ट्रेलिया से राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में मिली शर्मनाक हार का हिसाब चुकाना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया ने नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 14 अक्टूबर को खेले गए खिताबी मुकाबले में भारत को 8-0 से पराजित किया था। वर्ष 2010 में कोरिया के साथ संयुक्त रूप से अजलान शाह खिताब जीतने वाली भारतीय टीम ने लीग मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हराया था लेकिन राष्ट्रमंडल खेलों में मिली हार उसे अब भी टीस दे रही है। भारत ने इस वर्ष मिश्रित शुरुआत की है। उसे अपने पहले मैच में दक्षिण कोरिया से 2-3 की हार मिली थी जबकि उसने अपने दूसरे मैच में इंग्लैंड को 3-1 से पराजित किया। दक्षिण कोरिया के खिलाफ भारत ने 2-0 की बढ़त के बावजूद मैच गंवा दिया जबकि इंग्लैंड के खिलाफ उसने अपने खेल में सुधार करते हुए गोलपोस्ट को सुरक्षित रखा और लगातार आक्रमण भी करता रहा। भारत को डिफेंडर रुपिंदर पाल सिंह ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी में पहली हैट्रिक लगाई और अपनी टीम को जीत दिलाई लेकिन क्या रुपिंदर या फिर दूसरे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस तरह का कमाल कर सकेंगे। भारत के पास युवा खिलाड़ियों की शक्ति है, जो जीत के लिए ललायित हैं। ऐसे में उनसे चमत्कार की आशा की जा सकती है लेकिन सरदार सिंह, राजपाल सिंह और संदीप सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बगैर यह काम थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है। इन सबके बावजूद भारत के पास दिवाकर राम, दानिश मुज्तबा, रुपिंदर पॉल सिंह, रवि पाल, हलप्पा और शिवेंद्र सिंह जैसे तेजतर्रार खिलाड़ी हैं, जो किसी भी टीम की रक्षापंक्ति को भेदने की क्षमता रखते हैं। भारतीय टीम के कोच हरेंद्र सिंह मानते हैं कि उनके खिलाड़ी चमत्कार करने में सक्षम हैं। ऑस्ट्रेलिया से होने वाली भिड़ंत को लेकर पूछे जाने पर हरेंद्र ने टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, "राष्ट्रमंडल खेल का नतीजा इतिहास है। अब हमें नया अध्याय लिखना है और हम इसके लिए तैयार हैं।" "ऑस्ट्रेलियाई टीम में गहराई है। हमारे लिए अच्छी बात यह है कि यह टीम अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के बगैर मलेशिया पहुंची है। मलेशिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने धीमी शुरुआत की थी लेकिन हमारे खिलाफ उसके खुलकर सामने आने की उम्मीद है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय, हॉकी, टीम, मलेशिया, सुल्तान अजलान शाह कप, टूर्नामेंट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com