पाक ने मलेशिया को आखिरी लीग मैच में 3-2 से हराकर अजलन शाह हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इपोह:
पाकिस्तान ने मलेशिया को आखिरी लीग मैच में 3-2 से हराकर अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। पाकिस्तान छह मैचों में 12 अंक लेकर ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर रहा। ऑस्ट्रेलिया 13 अंक लेकर फाइनल में पहुंच चुका है जिसे न्यूजीलैंड से आखिरी लीग मैच खेलना है। द. कोरिया के हाथों ब्रिटेन की 3-1 से हार के साथ ही पाकिस्तान की फाइनल की राह आसान हो गई। पाकिस्तान के लिए आठवें मिनट में पहला गोल पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञ सोहेल अब्बास ने किया। मोहम्मद वकास ने 21वें मिनट में एक और गोल करके बढ़त दोगुनी कर दी। मलेशिया के लिए पहले हाफ के आखिरी मिनट में हफीफीहाफिज ने गोल किया। शकील अब्बासी ने 51वें मिनट में पाकिस्तान के लिए एक और गोल दागा। लेकिन मलेशिया के लिए मोहम्मद रेजी ने गोल करके स्कोर 3-2 कर दिया। इसके बाद से मलेशियाई खिलाड़ियों ने कई हमले किए लेकिन पाकिस्तानी डिफेंस को नहीं भेद सके।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाक, अजलन शाह कप, फाइनल, ऑस्ट्रेलिया