विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2016

ऑस्ट्रेलियन ओपन सेमीफाइनल: विराट-युवी ने फेडरर का बढ़ाया उत्साह, पर जीत गए जोकोविच

ऑस्ट्रेलियन ओपन सेमीफाइनल: विराट-युवी ने फेडरर का बढ़ाया उत्साह, पर जीत गए जोकोविच
नोवाक जोकोविच ने रोजर फेडरर को कड़े मुकाबले में हराया (फोटो: AP)
सर्बिया के नोवाक जोकोविच धमाकेदार अंदाज में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं। शीर्ष वरीयता प्राप्त और डिफेंडिंग चैंपियन जोकोविच का सेमीफाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के रॉजर फेडरर से मुकाबला हुआ। इस मैच को फाइनल से पहले का 'फाइनल' कहा जा रहा था। हुआ भी कुछ ऐसा ही। इन दोनों दिग्गजों के बीच जबर्दस्त टक्कर देखने को मिली।

ढाई घंटे चला मैच
आखिरकार करीब ढाई घंटे चले मैच में नोवाक जोकोविच ने चार बार के चैंपियन रॉजर फेडरर को 6-1, 6-2, 3-6 और 6-3 से हरा दिया। फेडरर के 51 अनफोर्स्ड एरर ने जोकोविच का काम आसान कर दिया। जोकोविच ने पहले दो सेट तो 54 मिनट में ही जीत लिए थे, लेकिन इसके बाद दोनों के बीच तगड़ा मुकाबला हुआ।
जोकोविच पिछले 6 साल में पांचवी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं।

कोहली और युवराज ने भी देखा मैच
इस शानदार मुकाबले को देखने के लिए भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली सहित कई खिलाड़ी मेलबर्न पार्क के रॉड लेवर एरीना पर मौजूद थे।
 
जोकोविच का होगा 19वां खिताब
फेडरर और जोकोविच के बीच अब तक हुए 45 मैचों में 23 जोकोविच और 22 फेडरर ने जीते हैं। यदि नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत जाते हैं तो ये उनका 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब होगा। इससे वे ब्योन बॉर्ग और रॉड लेवर की बराबरी कर लेंगे।

फेडरर युग का होने लगा अंत
अब फेडरर युग का अंत नजर आने लगा है। स्विस स्टार ने आखिरी बार ग्रैंड स्लैम खिताब 2012 में विंबलडन में जीता था, वहीं जोकोविच ने पिछले एक साल में सिर्फ़ 5 मैच हारे हैं। इस दौरान उन्होंने 3 ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीते और 6 मास्टर्स टूर्नामेंट में जीत हासिल की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलियन ओपन, नोवाक जोकोविच, रॉजर फेडरर, रोजर फेडरर, टेनिस, Tennis, Australian Open, Novak Djokovic, Roger Federer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com