विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2012

ऑस्ट्रेलियाई ओपन में इस बार होगी रिकॉर्ड इनामी राशि

ऑस्ट्रेलियाई ओपन में इस बार होगी रिकॉर्ड इनामी राशि
टेनिस ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी स्टीव वुड ने कहा कि पिछले ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मुकाबले आगामी टूर्नामेंट की इनामी राशि में 41 लाख डॉलर की वृद्धि इस ग्रैंडस्लैम के इतिहास की सबसे ज्यादा वृद्धि है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई ओपन-2013 में कुल इनाम राशि 3.11 करोड़ डॉलर रहेगी। टेनिस ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी स्टीव वुड ने कहा कि पिछले ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मुकाबले आगामी टूर्नामेंट की इनामी राशि में 41 लाख डॉलर की वृद्धि इस ग्रैंडस्लैम के इतिहास की सबसे ज्यादा वृद्धि है।

उन्होंने कहा, हमें इनामी राशि में इस बढ़ोतरी की घोषणा करने पर गर्व है। वुड ने कहा कि हम इनामी राशि के मामले में विश्व का नेतृत्व करते हैं और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन पेशेवर टेनिस खिलाड़ियों के वित्तीय लाभ में अहम योगदान देना जारी रखे।

इससे पहले अगस्त में खबरें आई थीं कि कई पेशेवर खिलाड़ी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के राजस्व का ज्यादा प्रतिशत हासिल करने के प्रयास में जनवरी में आयेाजित होने वाले इस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट का बहिष्कार करने पर विचार कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Australian Open, Australian Open Prize Money, ऑस्ट्रेलिया ओपन, ऑस्ट्रेलिया ओपन इनाम राशि
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com