विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2017

ऑस्ट्रेलियन ओपन : दूसरे दौर में पहुंचे नडाल, जोकोविच, प्लिसकोवा और रादवांस्का

ऑस्ट्रेलियन ओपन : दूसरे दौर में पहुंचे नडाल, जोकोविच, प्लिसकोवा और रादवांस्का
राफेल नडाल भी दूसरे दौर में पहुंच गए हैं (फाइल फोटो)
मेलबर्न: सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में जगह बना ली है. उनकी नजर अपने सातवें ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब पर है, वहीं स्पेन के राफेल नडाल ने मंगलवार को जर्मनी के फ्लोरिन मायेर को मात देते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया. महिला एकल में पोलैंड की एगनिस्का रादवांस्का और चेक गणराज्य की कैरोलिन प्लिसकोवा ने भी दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. अब दूसरे दौर में इन सब नजर रहेगी. सेरेना विलियम्स भी अगले दौर में पहुंच गई हैं.

सबसे पहले बात पुरुष एकल में खेले गए मुकाबलों की करते हैं. विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच ने स्पेन के फर्नाडो वार्डस्को को 6-1, 7-6(4), 6-2 से हराया, वहीं नौवीं वरीयता प्राप्त राफेल नडाल ने 49वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मायेर को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-4 से हराया.

नोवाक जोकोविच अगले दौर में उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्टोमिन और क्रोएशिया के इवान डोडिग के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता के खिलाफ खेलेंगे, जबकि नडाल अगले दौर में साइप्रस के मार्कस बगदातिस के खिलाफ खेंलेंगे, जिन्होंने रूस के मिखाइल युझीनी को 6-3, 6-0 से हराया है.

महिला एकल...
रॉड लेवर एरेना पर खेले गए मुकाबले में महिला वर्ग में एगनिस्का रादवांस्का ने बुल्गारिया की स्वेताना पिरोनकोवा को 6-1, 4-6, 6-1 से पराजित किया. हालांकि रादवांस्का को दूसरे सेट में कापी संघर्ष करना पड़ा. तीसरे सेट में पोलैंड की खिलाड़ी ने अपनी गलतियों में सुधार किया और एक बार फिर एकतरफा खेल दिखाते हुए सेट 6-1 से जीत मैच अपने नाम किया.

कैरोलिन प्लिसकोवा ने स्पेन की सोरिबेस टोरमो को सीधे सेटों में 6-2, 6-0 से मात दी और दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया. वह अगले दौर में वह रूस की एना बिल्नकोवा से भिड़ेंगी, जबकि रादवांस्का का मुकाबला क्रोएशिया की मिरजाना लुसिस बारोनी से होगा. बारोनी ने चीन की क्आिन वांग को 4-6, 6-3, 6-4 से मात देते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया. बिल्नकोवा ने पहले दौर में रोमानिया की मोनिका निकुलेक्सको को 6-2, 4-6, 6-4 से हराया.
(इनपुट एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राफेल नडाल, ऑस्ट्रेलियन ओपन, एगनिस्का रादवांस्का, कैरोलिन प्लिसकोवा, Novak Djokovic, Rafael Nadal, Karolína Pliskova, Agnieszka Radwanska, नोवाक जोकोविच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com