राफेल नडाल और रोजर फेडरर ने पिछले पांच सालों की सबसे भीषण गर्मी के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के वातानुकूलित माहौल में खेले गए दूसरे दौर के मैचों में सीधे सेटों में जीत दर्ज की, लेकिन मारिया शारापोवा को आगे बढ़ने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा।
भीषण गर्मी के कारण आयोजकों ने कुछ मैच रद्द करवा दिए। इसके अलावा स्टेडियमों की छत बंद करवाकर मैच करवाए गए। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के थनासी कोकिनाकिस को आसानी से 6-2, 6-4, 6-2 से हराया। स्विस खिलाड़ी फेडरर ने भी हिसेन्स एरेना की बंद छत और वातानुकूलित माहौल में मैच खेला और शानदार टेनिस का नजारा पेश करके स्लोवेनिया के ब्लाज काविच को 6-2, 6-1, 7-6 से पराजित किया।
उधर, मारिया शारापोवा (Maria Sharapova) ने चिलचिलाती गर्मी में बेहद कड़े संघर्ष के बाद तीसरे दौर में जगह बना ली है। दूसरे दौर में तीन घंटे 28 मिनट तक चले बेहद कड़े मुकाबले में शारापोवा ने इटली की गैर-वरीय खिलाड़ी कारिन नैप (Karin Knapp) को 6-3, 4-6, 10-8 से पराजित किया।
दरअसल, मौसम विशेषज्ञों ने गुरुवार को तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक रहने की भविष्यवाणी की थी, और जिस समय मैच शुरू हुआ, तापमान 39 डिग्री सेल्सियस हो चुका था, और कुछ ही देर में वह 42.5 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा, जिससे आयोजकों को एक्सट्रीम हीट पॉलिसी (Extreme Heat Policy) को लागू करना पड़ा, जिसके तहत बाहरी कोर्ट में होने वाले मैचों को निलंबित कर दिया जाता है।
एक-एक सेट से बराबर हो जाने के बाद तीसरे और निर्णायक सेट में मारिया शारापोवा ने उस वक्त तीन मैच प्वाइंट गंवा दिए, जब वह 5-4 पर सर्विस कर रही थी, और उसके बाद हालात ऐसे हो गए कि उन्हें ब्रेक प्वाइंट और अपनी सर्विस बचानी पड़ी, ताकि वह मैच में बनी रह सके। आखिरकार मारिया शारापोवा को सेट के 17वें गेम में कामयाबी मिली, और वह 10-8 से सेट जीत पाई।
मैच के बाद मारिया शारापोवा ने कहा, "यह हम दोनों के लिए ही काफी कठिन रहा... हम दोनों ही जितना संघर्ष कर सकते थे, किया... उसने (कारिन नैप ने) ऐसा बेहतरीन खेल दिखाया, जैसा मैंने पहले कभी नहीं देखा था..."
अब अगले दौर में मारिया शारापोवा का मुकाबला फ्रांस की 25वीं वरीय एलिज़ कॉरनेट (Alize Cornet) से होगा, जिसने इटली की कैमिला जियोर्जी (Camila Giorgi) को ढाई घंटे तक चले मुकाबले में 6-3, 4-6, 6-4 से हराया।
(इनपुट एजेंसियों से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं