सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलियन ओपन में जहां सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस की जीत की सिलसिला जारी है। वहीं रोहन बोपन्ना ने मिक्स्ड डबल्स के तीसरे राउंड में जगह बना ली है।
भारत की सानिया मिर्ज़ा और स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस ने अपने तीसरे दौर का मैच आसानी से जीत लिया। दोनों ने स्वेतलाना कुज़नेत्सोवा और रोबर्टा विंसी की जोड़ी को 6-1, 6-3 से हराया। डबल्स में नंबर एक सानिया-मार्टिना की जोड़ी ने मैच 81 मिनट में जीता। इस जीत से साथ ही दोनों ने क्वार्टर-फाइनल में जगह बना लिया।
बोपन्ना और चान की जोड़ी ने जगह बनाई
भारत को रोहन बोपन्ना और यून जन चान की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स के तीसरे राउंड में जगह बना ली। टूर्नामेंट में तीसरी वरियता प्राप्त जोड़ी ने पहला सेट 4-6 से हारने के बाद जोरदार वापसी की। दोनों ने दूसरा सेट 6-3 से जीता और तीसरा सेट टाई-ब्रेकर में 10-6 से जीत कर Andrea Hlavacova और Lukasz Kubot को हराया।
स्विट्ज़रलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका का ऑस्ट्रेलियन ओपन में सफर खत्म हो गया। 2014 के ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता को एक कड़े मुकाबले में मिलोस राओनिक ने 6-4, 6-3, 5-7, 4-6, 6-3 से हराया। क्वार्टर-फाइनल में राओनिक का मुकाबला गेल मोनफिस से होगा।
मर्रे ने टॉमिक को हराया
ऐंडी मर्रे ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर-फाइनल में जगह बना ली। मर्रे ने बर्नाड टॉमिक को 6-4, 6-4, 7-6 से हराया। मैच के शुरुआत से ही मर्रे ने अपना दबदबा बनाए रखा लेकिन तीसरे सेट में टॉमिक ने जोरदार टक्कर दी लेकिन मैच नहीं बचा सके। क्वार्टर-फाइनल में मर्रे का मुकाबला डेविड फ़ेरर से होगा।
अजारेंका ने स्ट्राइकोवा को पराजित किया
महिलाओं के वर्ग में विक्टोरिया अज़ारेंका ने बारबोरा स्ट्राइकोवा को चौथे राउंड में आसानी से हराया। अज़ारेंका ने 6-2, 6-4 से मैच जीता। यह लगातार तीसरा साल है जब अज़ारेंका ने स्ट्राइकोवा को ऑस्ट्रेलियन ओपन में हराया है।
क्वार्टर फाइनल के मुकाबले तय
आज ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुषों के मुक़ाबले में क्वार्टर-फ़ाइनल लाइन-अप तय हो गया। सर्बिया के नोवाक जोकोविच की टक्कर जापान के केई निसिकोरी से होगी। स्विट्ज़रलैंड के रॉजर फ़ेडरर का सामना चेक के थॉमस बर्डिच से होगा। फ्रांस के गेल मोनफ़िस और मिलोस राओनिक के बीच चौथी टक्कर होगी। आखिरी क्वार्टर-फाइनल में स्पेन के डेविड फ़ेरर और ब्रिटेन के ऐंडी मर्रे के बीच मुकाबला होगा।
भारत की सानिया मिर्ज़ा और स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस ने अपने तीसरे दौर का मैच आसानी से जीत लिया। दोनों ने स्वेतलाना कुज़नेत्सोवा और रोबर्टा विंसी की जोड़ी को 6-1, 6-3 से हराया। डबल्स में नंबर एक सानिया-मार्टिना की जोड़ी ने मैच 81 मिनट में जीता। इस जीत से साथ ही दोनों ने क्वार्टर-फाइनल में जगह बना लिया।
बोपन्ना और चान की जोड़ी ने जगह बनाई
भारत को रोहन बोपन्ना और यून जन चान की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स के तीसरे राउंड में जगह बना ली। टूर्नामेंट में तीसरी वरियता प्राप्त जोड़ी ने पहला सेट 4-6 से हारने के बाद जोरदार वापसी की। दोनों ने दूसरा सेट 6-3 से जीता और तीसरा सेट टाई-ब्रेकर में 10-6 से जीत कर Andrea Hlavacova और Lukasz Kubot को हराया।
स्विट्ज़रलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका का ऑस्ट्रेलियन ओपन में सफर खत्म हो गया। 2014 के ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता को एक कड़े मुकाबले में मिलोस राओनिक ने 6-4, 6-3, 5-7, 4-6, 6-3 से हराया। क्वार्टर-फाइनल में राओनिक का मुकाबला गेल मोनफिस से होगा।
मर्रे ने टॉमिक को हराया
ऐंडी मर्रे ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर-फाइनल में जगह बना ली। मर्रे ने बर्नाड टॉमिक को 6-4, 6-4, 7-6 से हराया। मैच के शुरुआत से ही मर्रे ने अपना दबदबा बनाए रखा लेकिन तीसरे सेट में टॉमिक ने जोरदार टक्कर दी लेकिन मैच नहीं बचा सके। क्वार्टर-फाइनल में मर्रे का मुकाबला डेविड फ़ेरर से होगा।
अजारेंका ने स्ट्राइकोवा को पराजित किया
महिलाओं के वर्ग में विक्टोरिया अज़ारेंका ने बारबोरा स्ट्राइकोवा को चौथे राउंड में आसानी से हराया। अज़ारेंका ने 6-2, 6-4 से मैच जीता। यह लगातार तीसरा साल है जब अज़ारेंका ने स्ट्राइकोवा को ऑस्ट्रेलियन ओपन में हराया है।
क्वार्टर फाइनल के मुकाबले तय
आज ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुषों के मुक़ाबले में क्वार्टर-फ़ाइनल लाइन-अप तय हो गया। सर्बिया के नोवाक जोकोविच की टक्कर जापान के केई निसिकोरी से होगी। स्विट्ज़रलैंड के रॉजर फ़ेडरर का सामना चेक के थॉमस बर्डिच से होगा। फ्रांस के गेल मोनफ़िस और मिलोस राओनिक के बीच चौथी टक्कर होगी। आखिरी क्वार्टर-फाइनल में स्पेन के डेविड फ़ेरर और ब्रिटेन के ऐंडी मर्रे के बीच मुकाबला होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सानिया मिर्जा, मार्टिना हिंगिस, ऑस्ट्रेलियन ओपन 2016, रोहन बोपन्ना, टेनिस, Sania Mirza, Martina Hingis, Autralian Open 2016, Rohan Bopanna, Tennis