विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2016

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2016 : जोकोविच, फ़ेडरर, सेरेना और शारापोवा क्वार्टर-फ़ाइनल में

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2016 : जोकोविच, फ़ेडरर, सेरेना और शारापोवा क्वार्टर-फ़ाइनल में
नई दिल्‍ली: ऑस्ट्रेलियन ओपन के सिंगल्स में जहां मारिया शारापोवा क्वॉर्टरफ़ाइनल में पहुंची, वहीं भारत के लिएंडर पेस और मार्टीना हिंगिस ने पहला पड़ाव पार कर लिया है।

मिक्स्ड डबल्स में डिफ़ेंडिंग चैंपियन भारत के लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में जगह बना ली है। दोनों ने अनास्तासिया पावल्यूयेनकोवा और डॉमिनिक इंग्लोट को सीधे सेटों में हराया। पेस-हिंगिस की जोड़ी ने मैच 6-3, 7-5 से जीता। दूसरे राउंड में उनका सामना स्लोएन स्टीफ़ेंस और जुनियन रॉजर की जोड़ी से होगा।

जापान के केई निशिकोरी फ़्रांस के जो-विलफ़्रेड सोंगा को सीधे सेटों में हराकर क्वार्टर-फ़ाइनल में पहुंचे। निशिकोरी ने 2 धंटे में सोंगा को 6-4, 6-2, 6-4 से हराया।

वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच की जीत का सिलसिला जारी है। अपने छठे ऑस्ट्रेलियन ओपन के ख़िताब के लिए खेल रहे जोकोविच को आख़िरी 16 में पहुंचे के लिए संधर्ष करना पड़ा। जोकोविच ने फ़्रांस के गाइल्स सिमोन को 5 सेट तक चले कड़े मुक़ाबले में से हराया। हार के बाद सिमोन ने कहा, 'पांच सेट के मुक़ाबले में हार से दुख होता है। मैच में कुछ भी हो सकता था। जोकोविच अच्छा खेल रहे हैं और उन्होंने ज़्यादा रिस्क लिया।'

क्वार्टर-फ़ाइनल में जोकोविच का सामना टूर्नामेंट में सातवीं वरियता प्राप्त जापान के ख़िलाड़ी केई निशिकोरी से होगा।

एक दूसरे मुक़ाबले में स्विट्ज़लैंड के रॉजर फ़ेडरर ने बेल्जियम के डेविड गॉफ़िन को सीधे सेटों में हराया। फ़ेडरर ने गॉफ़िन को 6-2, 6-1, 6-4 से हराकर 12वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर-फ़ाइनल में जगह बनाई। फ़ेडरर ने शुरुआत से ही मैच में अपना दबदबा बनाए रखा और जीत हासिल की। क्वार्टर-फ़ाइनल में फ़ेडरर की टक्कर थॉमस बर्डिच से होगी।

महिलाओं के मुक़ाबले में डिफ़ेंडिंग चैंपियन सेरेना विलियम्स ने साल के पहले ग्रैड स्लैम के क्वार्टर-फ़ाइनल में पहुंच गई। सेरेना ने सीधे सेटों में मार्गरिटा गैस्परयंन (Margarita Gas-par-yan) को 6-2, 6-1 से हराया। 55 मिनट तक चले इस मैच में 21 ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना का खेल शानदार रहा।

ख़िताब की एक और दावेदार मारिया शारापोवा भी क्वार्टर-फ़ाइनल में पहुंच गई। शारापोवा ने एक कड़े मुक़ाबले में बेलिंडा बेनसिच को 7-5, 7-5 से हराया। क्वार्टर-फ़ाइनल में 2008 की चैंपियन शारापोवा का मुक़ाबला सेरेना से होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्‍ट्रेलियन ओपन 2016, मारिया शारापोवा, सेरेना विलियम्स, लिएंडर पेस, मार्टीना हिंगिस, नोवाक जोकोविच, Australian Open 2016, Maria Sharapova, Serena Williams, Liender Pase, रॉजर फेडरर, Martina Hingis, Novak Djokovic
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com