विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2021

लिएंडर पेस और महेश भूपति की पार्टनरशिप पर मार्टिना हिंगिस बोलीं- उनकी कहानियां हमेशा जिंदा रहेंगी

लिएंडर पेस और महेश भूपति की पार्टनरशिप के टूटने पर मार्टिना हिंगिस ने जी5 की वेब सीरीज 'ब्रेक पॉइंट' में अपने विचार रखे हैं.

लिएंडर पेस और महेश भूपति की पार्टनरशिप पर मार्टिना हिंगिस बोलीं- उनकी कहानियां हमेशा जिंदा रहेंगी
मार्टिना हिंगिस ने लिएंडर पेस और महेश भूपति पर कही यह बात
नई दिल्ली:

ZEE5 की वेब सीरीज 'ब्रेक पॉइंट' भारतीय टेनिस की दुनिया को करीब से देखने का मौका देती है. अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी द्वारा सह-निर्देशित, 'ब्रेक पॉइंट' एक अनकही 'ब्रोमेंस टू ब्रेकअप' कहानी है, जो लिएंडर पेस और महेश भूपति के प्रतिष्ठित ऑन-कोर्ट साझेदारी और ऑफ-कोर्ट जीवन पर आधारित है, जिसका प्रीमियर ZEE5 पर पहली अक्तूबर को होगा. 

सात एपिसोड की वेब सीरीज न केवल ली-हेश की विशेषता वाले महाकाव्य टेनिस मैचों का निर्माण करेगी, बल्कि ऑन और ऑफ कोर्ट रिलेशनशिप और उनके पब्लिक स्प्लिट भी रीकंस्ट्रक्ट किया जाएगा. 'ब्रेक पॉइंट' में मार्टिना हिंगिस, सानिया मिर्जा, रोहन बोपन्ना जैसे अन्य टेनिस दिग्गज भी शामिल हैं, जिन्होंने जादुई ली-हेश रिश्ते पर अपने विचार साझा किए हैं जिसने उन्हें ब्रेकअप की कगार पर होने के बावजूद कोर्ट पर ग्रैंड स्लैम जीतते हुए देखा है.

खेल के मैदान से प्रसिद्ध मेहमानों की सूची में मार्टिना हिंगिस भी शामिल हैं, जिन्होंने लिएंडर पेस और महेश भूपति दोनों के साथ डबल्स खेला है. उस समय के बारे में बात करते हुए, जब पेस और भूपति ने अलग होने का फैसला किया था, मार्टिना हिंगिस कहती हैं, 'या तो आप इसे बना सकते हैं या नहीं, लेकिन संकोच करने का समय नहीं है और एक बार जब आप अपने साथी पर संदेह करना शुरू कर देते हैं, तो अलग होना बेहतर होता है. उन्होंने जो कुछ भी किया, जो उन्होंने साझा किया, उनकी कहानियां और उनकी सफलता, यह कुछ ऐसा है जो हमेशा के लिए जीवित रहेगा.'

अपने पब्लिक ब्रेक-अप के बावजूद, लिएंडर पेस और महेश भूपति 1990 के दशक के अंत में सबसे अधिक सफल युगल जोड़ी थे. 'ब्रेक पॉइंट' उनकी दोस्ती, साझेदारी, भाईचारे, महत्वाकांक्षा और कड़ी मेहनत पर आधारित एक कहानी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com