फाइल फोटो
नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलियन ओपन में ख़िताब के सबसे मज़बूत दावेदार नोवाक जोकोविच ने जीत के साथ शुरुआत की। 28 साल के जोकोविच ने 19 साल के दक्षिण कोरियाई हियॉन चुंग को 6-3, 6-2, 6-4 हराया। 10 ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच ने मैच के शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा और एक घंटे 55 मिनट में मैच जीता।
जोकोविच यहां छठी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के लिए खेल रहे हैं। जोकोविच ने जीत का बाद कहा, 'किसी के सामने पहली बार खेलना ख़ासकर जब खिलाड़ी युवा हो-तो ये काफ़ी मुश्किल हो जाता है।'
वहीं भारत के यूकी भांबरी को पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में सीधा प्रवेश मिला लेकिन वो अगले दौर में नहीं जा सके। 23 साल के यूकी ने छठी वरियता के खिलाड़ी थॉमस बर्डिच को टक्कर देने की कोशिश ज़रूर की लेकिन सफल नहीं हो सके। बर्डिच ने मैच 7-5, 6-1, 6-2 से एक घंटे 45 मिनट में जीता।
17 ग्रैंड स्लैम विजेता रॉजर फ़ेडरर ने अपने पहले राउंड का मैच आसानी से जीत लिया। फ़ेडरर ने निकोलोज़ बास्सिशीवी (Nikoloz Basila-sh-vil) को 6-1, 6-2, 61 से हराया। मैच के शुरुआत से ही फ़ेडरर लय में दिखे और 72 मिनट में मैच जीता।
महिलाओं के वर्ग में डिफ़ेंडिंग चैंपियन सेरेना विलियम्स को अपना पहला मैच जीतने के लिए संघर्ष करना पड़ा। इटली की कैमिला जियॉर्जी (Camila Giorgi) के साथ मुक़ाबले को सेरेना ने 6-4, 7-5 से जीता लेकिन इसमें उन्हें दो घंटे लग गए। 34 साल की सेरेना सातवें ऑस्ट्रेलियन ओपन ख़िताब के लिए खेल रही हैं।
रूस की मारिया शारापोवा ने भी पहले राउंड का मैच आसानी से जीत लिया। 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुकी शारापोवा ने जापान की नाव हिबीनो (Nao Hibino) को 6-1, 6-3 से हराया।
पुरुषों के अन्य मुक़ाबले में फ़्रास के जाइल्स सिमोन ने कनाडा के वासेक पोसपिसिल को 6-7, 6-3, 6-2, 6-4 से हराया तो क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने हॉलैंड के थिएमो डी बाकेर को 6-7, 7-5, 6-2, 6-4 से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई।
पूर्व वर्ल्ड नंबर एक टेनिस खिलाड़ी कैरोलिन वोज़निएकी पहले राउंड में हारकर बाहर हो गईं। दो बार ग्रैंड स्लैम फ़ाइनल खेल चुकी को क़जाकिस्तान की खिलाड़ी यूलिना पुटिनटेसेवा (Yulia Putintseva) ने 1-6 7-6 (7-3) 6-4 से हराया। हार के बाद वोज़निएकी ने कहा, 'ये उनके लिए टेनिस सीज़न का सबसे ख़राब शुरुआत है। मैं अपनी ग़लती से हारी।'
जोकोविच यहां छठी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के लिए खेल रहे हैं। जोकोविच ने जीत का बाद कहा, 'किसी के सामने पहली बार खेलना ख़ासकर जब खिलाड़ी युवा हो-तो ये काफ़ी मुश्किल हो जाता है।'
वहीं भारत के यूकी भांबरी को पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में सीधा प्रवेश मिला लेकिन वो अगले दौर में नहीं जा सके। 23 साल के यूकी ने छठी वरियता के खिलाड़ी थॉमस बर्डिच को टक्कर देने की कोशिश ज़रूर की लेकिन सफल नहीं हो सके। बर्डिच ने मैच 7-5, 6-1, 6-2 से एक घंटे 45 मिनट में जीता।
17 ग्रैंड स्लैम विजेता रॉजर फ़ेडरर ने अपने पहले राउंड का मैच आसानी से जीत लिया। फ़ेडरर ने निकोलोज़ बास्सिशीवी (Nikoloz Basila-sh-vil) को 6-1, 6-2, 61 से हराया। मैच के शुरुआत से ही फ़ेडरर लय में दिखे और 72 मिनट में मैच जीता।
महिलाओं के वर्ग में डिफ़ेंडिंग चैंपियन सेरेना विलियम्स को अपना पहला मैच जीतने के लिए संघर्ष करना पड़ा। इटली की कैमिला जियॉर्जी (Camila Giorgi) के साथ मुक़ाबले को सेरेना ने 6-4, 7-5 से जीता लेकिन इसमें उन्हें दो घंटे लग गए। 34 साल की सेरेना सातवें ऑस्ट्रेलियन ओपन ख़िताब के लिए खेल रही हैं।
रूस की मारिया शारापोवा ने भी पहले राउंड का मैच आसानी से जीत लिया। 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुकी शारापोवा ने जापान की नाव हिबीनो (Nao Hibino) को 6-1, 6-3 से हराया।
पुरुषों के अन्य मुक़ाबले में फ़्रास के जाइल्स सिमोन ने कनाडा के वासेक पोसपिसिल को 6-7, 6-3, 6-2, 6-4 से हराया तो क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने हॉलैंड के थिएमो डी बाकेर को 6-7, 7-5, 6-2, 6-4 से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई।
पूर्व वर्ल्ड नंबर एक टेनिस खिलाड़ी कैरोलिन वोज़निएकी पहले राउंड में हारकर बाहर हो गईं। दो बार ग्रैंड स्लैम फ़ाइनल खेल चुकी को क़जाकिस्तान की खिलाड़ी यूलिना पुटिनटेसेवा (Yulia Putintseva) ने 1-6 7-6 (7-3) 6-4 से हराया। हार के बाद वोज़निएकी ने कहा, 'ये उनके लिए टेनिस सीज़न का सबसे ख़राब शुरुआत है। मैं अपनी ग़लती से हारी।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2016, नोवाक जोकोविच, हियॉन चुंग, यूकी भांबरी, सेरेना विलियम्स, रॉजर फ़ेडरर, Australian Open 2016, Novak Djokovic, Caroline Wozniacki, Roger Federer, Yuki Bhambri, Serena Williams