ओपन युग में लगातार चार बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने का रिकार्ड बनाने की दहलीज पर खड़े नोवाक जोकोविच ने यहां सीधे सेटों में जीत दर्ज कर वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की, लेकिन दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी वीनस विलियम्स पहले दौर में बाहर हो गईं।
मेलबर्न पार्क पर जब तापमान लगातार बढ़ रहा था, तब विश्व नंबर एक महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स और चीन की लि ना ने आराम से जीत दर्ज की। सर्बिया के दूसरी वरीयता प्राप्त जोकोविच को विश्व में 96वीं रैंकिंग के स्लोवाकिया के लुकास लैको से थोड़ी चुनौती का सामना जरूर करना पड़ा, लेकिन आखिर में वह एक घंटे 50 मिनट तक चले मैच में 6-3, 7-6, 6-1 से जीत दर्ज करने में सफल रहे। उनका अगला मुकाबला अर्जेंटीना के लियोनार्डों मेयर से होगा।
जोकोविच के नए कोच और छह बार ग्रैंडस्लैम एकल विजेता बोरिस बेकर भी यह मैच देख रहे थे। शुरू में जोकोविच लय में नहीं दिखे और उन्होंने कुछ गलतियां की, लेकिन जब उनका धर्य जवाब दे रहा था, तब उन्होंने अपने कौशल का लाजवाब प्रदर्शन किया। वह अपने पांचवें और लगातार चौथे ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब की दौड़ में हैं।
वहीं महिला एकल में खिताब की प्रबल दावेदार सेरेना ने पहले राउंड स्थानीय खिलाड़ी एशले बार्टी को 6-2, 6-1 से पराजित किया। सेरेना का सामना अब दूसरे राउंड में सर्बिया की वेस्ना डोलोच से होगा तथा यह अमेरिकी खिलाड़ी क्रिस एवर्ट और मार्टिना नवरातिलोवा के बाद अपना 18वां ग्रैंडस्लैम हासिल करने की कोशिश में जुटी हैं।
इसके बीच, वीनस विलियम्स बाहर होने वाली पहली दिग्गज खिलाड़ी रही। उन्हें रूस की 22वीं वरीय इकटेरिना मकरोवा ने 2-6, 6-4, 6-4 से पराजित किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं