ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ नौ विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की श्रृंखला अपने नाम कर ली।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ढाका:
शेन वॉटसन की रिकॉर्ड 15 छक्कों से जड़ी करियर की सर्वश्रेष्ठ 185 रन की नाबाद पारी से ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को दूसरे एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ नौ विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की श्रृंखला अपने नाम कर ली। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने महज 96 गेंद में 15 चौके और इतने ही छक्के जड़कर 'पॉवरफुल शॉट' का शानदार नजारा पेश किया, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 24 ओवर शेष रहते 230 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया और श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। वेस्टइंडीज के जेवियर मार्शल के नाम इससे पहले एक ही पारी में 12 छक्कों का रिकार्ड दर्ज था, जो उन्होंने कनाडा के खिलाफ वर्ष 2008 में बनाया था। एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में वॉटसन की यह पारी किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, इससे पहले मैथ्यू हेडन ने नाबाद 181 रन बनाए थे। वॉटसन ने अपनी इस रिकॉर्ड पारी में महज 69 गेंदों में अपने करियर का छठा एक-दिवसीय शतक पूरा किया, जो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में हेडन (66 गेंद) और गिलक्रिस्ट (67 गेंद) के बाद तीसरा सबसे तेज सैकड़ा है। श्रृंखला का अंतिम वनडे ढाका में ही बुधवार को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शनिवार को शुरुआती वनडे में भी 60 रन से जीत दर्ज की थी। वॉटसन शुरू से ही शानदार फार्म में दिख रहे थे, उन्होंने शफिउल इस्लाम के शुरुआती ओवर में तीन चौके जड़े। फिर उन्होंने चार छक्कों और पांच चौकों की मदद से सिर्फ 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। बांग्लादेशी गेंदबाज और क्षेत्ररक्षक इसके बाद वॉटसन के सामने असहाय दिखाई देने लगे। इस सलामी बल्लेबाज ने स्पिनर सुहारावादी शुवो के ओवर में चार छक्के जड़कर बांग्लादेशी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। वॉटसन ने पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (नाबाद 37) के साथ दूसरे विकेट के लिए 170 रन की नाबाद साझेदारी भी निभाई। इससे पहले मुश्फिकुर रहीम के नाबाद 81 रन से बांग्लादेश ने सात विकेट पर 229 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया था। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम एक समय 88 रन पर पांच विकेट गंवाकर जूझ रही थी, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज रहीम ने 80 गेंद में नाबाद 81 रन की पारी खेलकर टीम को संभाला। उन्होंने अपनी पारी में एक छक्का और नौ चौके जमाए। रहीम ने पारी के अंत में तेज गेंदबाज ब्रेट ली की गेंद पर लगातार दो चौके और एक छक्का जड़ा। उन्होंने तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन के अंतिम ओवर में भी दो बार गेंद सीमा रेखा के पार कराई। जॉनसन ने 54 रन देकर तीन और लेग स्पिनर स्टीवन स्मिथ ने 34 रन देकर दो विकेट हासिल किए, लेकिन रहीम ने इसके बावजूद टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने मोहम्मद महमूदुल्लाह (38) के साथ छठे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की। शहरयार नफीस ही शीर्ष क्रम में एकमात्र बल्लेबाज थे, जो क्रीज पर जमे रहे। उन्होंने 73 गेंद में छह चौकों की मदद से 56 रन बनाए, लेकिन वनडे में अपना 12वां अर्धशतक पूरा करने के बाद वह स्मिथ को आसान रिटर्न कैच दे बैठे। जॉनसन ने सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल और इमरूल कायेस को पैवेलियन भेजकर बांग्लादेश को शुरुआती झटके दिए। इसके बाद जान हेस्टिंग्स ने रकिबुल हसन को आउट कर बांग्लादेश का स्कोर 12 ओवर में 28 रन पर तीन विकेट कर दिया। स्मिथ ने कप्तान शकिबुल हसन को नौ रन पर बोल्ड कर दिया और फिर क्रीज पर जमे नफीस को भी पैवेलियन भेज दिया, जिससे मेजबान टीम 88 रन पर पांच विकेट गंवा बैठी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं