नोवाक जोकोविच ने रॉजर फेडरर को कड़े मुकाबले में हराया (फोटो: AP)
मेलबर्न:
रॉजर फेडरर ने अपने उन आलोचकों को करारा जवाब दिया, जिनका मानना है कि वह काफी उम्रदराज हो गए हैं और साथ ही कहा कि भले ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में उन्हें चार सेट में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन वह आगे ग्रैंडस्लैम में नोवाक जोकोविच को जरूर हराएंगे।
स्विट्जरलैंड के इस 34 वर्षीय महान टेनिस खिलाड़ी को जोकोविच ने गुरुवार को 6-1, 6-2, 3-6, 6-3 से हराया। फेडरर ने बाद में कहा, 'बेस्ट ऑफ थ्री हो या बेस्ट ऑफ फाइव, मैं चार या पांच घंटे तक दौड़ सकता हूं। यह समस्या नहीं है। मैं आफ सीजन में अभ्यास के दौरान इसे साबित करता हूं। इसलिए लंबी रैलियां चलने से मैं चिंतित नहीं होता हूं।'
उन्होंने कहा, 'मैं जानता हूं कि आप लोग (मीडिया) इसे अलग तरह का मामला मानते हैं। आप मानते हैं कि कि मैं उम्रदराज हो गया हूं, लेकिन यह मेरे लिए समस्या नहीं है। जब मैं बेहतरीन फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी से भिड़ता हूं तो यह मेरे लिए मसला नहीं रहता है।'
स्विट्जरलैंड के इस 34 वर्षीय महान टेनिस खिलाड़ी को जोकोविच ने गुरुवार को 6-1, 6-2, 3-6, 6-3 से हराया। फेडरर ने बाद में कहा, 'बेस्ट ऑफ थ्री हो या बेस्ट ऑफ फाइव, मैं चार या पांच घंटे तक दौड़ सकता हूं। यह समस्या नहीं है। मैं आफ सीजन में अभ्यास के दौरान इसे साबित करता हूं। इसलिए लंबी रैलियां चलने से मैं चिंतित नहीं होता हूं।'
उन्होंने कहा, 'मैं जानता हूं कि आप लोग (मीडिया) इसे अलग तरह का मामला मानते हैं। आप मानते हैं कि कि मैं उम्रदराज हो गया हूं, लेकिन यह मेरे लिए समस्या नहीं है। जब मैं बेहतरीन फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी से भिड़ता हूं तो यह मेरे लिए मसला नहीं रहता है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑस्ट्रेलियन ओपन, नोवाक जोकोविच, रॉजर फेडरर, रोजर फेडरर, टेनिस, Tennis, Australian Open, Novak Djokovic, Roger Federer