दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने शुक्रवार को रॉड लेवर एरीना में खेले गए ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को सीधे सेटों में 7-6, 6-3, 6-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका सामना स्टेनिसलास वावरिंका से होगा।
नडाल ने दो घंटे और 24 मिनट चले सेमीफाइनल मुकाबले में दबदबा बनाते हुए 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन फेडरर को मात दे दी। विंबलडन 2007 फाइनल के बाद से नडाल को ग्रैंडस्लैम में हराने में विफल रहे फेडरर को बेहतर प्रदर्शन का भरोसा था, लेकिन दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ने उन्हें लय में आने का मौका नहीं दिया।
यह इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच 33वां मुकाबला था, जिसमें से नडाल ने 23 बार जीत दर्ज की है, जबकि सिर्फ 10 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। नडाल ने ग्रैंडस्लैम में पिछली बार भिड़ंत में जीत दर्ज की थी।
वर्ष 2009 के चैम्पियन नडाल तीसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में उतरेंगे और उन्हें आठवें वरीय स्विट्जरलैंड के वावरिंका के खिलाफ 12 मैचों में कभी हार का सामना नहीं करना पड़ा है।
नडाल ने कहा, 'पहले सेट के अंत में हमने कुछ मुश्किल रैली खेलीं और मैंने रोजर का डटकर सामना किया जो काफी आक्रामक होकर खेलने का प्रयास कर रहा था।' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आज मैंने टूर्नामेंट का अपना सर्वश्रेष्ठ मैच खेला और मैं बेहद खुश हूं।'
वहीं फेडरर ने इस हार के साथ स्विट्जरलैंड के नंबर एक खिलाड़ी का सम्मान भी वावरिंका को गंवा दिया। वह 2001 से स्विट्जरलैंड के नंबर एक खिलाड़ी थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं