रिकॉर्ड 17 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके स्विस खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) ने बुधवार को एक शानदार मैच में खुद से कहीं युवा ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मरे (Andy Murray) को चार सेटों तक खिंचे मुकाबले में 6-3, 6-4, 6-7 (6-8), 6-3 से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट की पुरुष एकल स्पर्धा के 'सपना-सरीखे' सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां उनका मुकाबला चिरप्रतिद्वंद्वी स्पेन के राफेल नडाल (Rafael Nadal) से होगा।
32-वर्षीय रोजर फेडरर ने पहले दो सेटों में एंडी मरे को कोई मौका नहीं दिया, लेकिन ब्रिटेन के खिलाड़ी ने तीसरा सेट टाईब्रेकर में जीतकर वापसी की कोशिश की। फेडरर ने हालांकि चौथे सेट में 5-3 की बढ़त बनाने के बाद अपनी सर्विस पर तीसरा मैच प्वाइंट हासिल किया और फिर एस (Ace) जड़ते हुए सेट और मैच अपने नाम कर लिया।
रोजर फेडरर ने मैच के बाद कहा, ''मुझे लगता है कि एंडी मरे ने अच्छा प्रदर्शन किया... उसने मुझे पर दबाव बनाया और दुर्भाग्य से मैं तीसरे सेट में मैच को खत्म नहीं कर पाया... मैं हालांकि जीत दर्ज करके अंतिम चार में जगह बनाकर खुश हूं...''
फेडरर ने लगातार 11वीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई है और वह अंतिम चार के मुकाबले में अपने चिरप्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल से भिड़ेंगे, जिन्होंने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में पिछले पांच मुकाबलों में उन्हें हराया है।
उधर, राफेल नडाल को उम्मीद के विपरीत क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव (Grigor Dimitrov) की कड़ी चुनौती का सामना पड़ा, लेकिन काफी देर तक जूझने के बाद आखिरकार नडाल ने 3-6, 7-6, 7-6, 6-2 से जीत हासिल की। बुल्गारिया के युवा खिलाड़ी के खिलाफ मैच के दौरान नडाल ने पहला सेट गंवाया, जबकि तीसरे सेट में भी दिमित्रोव सेट प्वाइंट हासिल करने में सफल रहा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं