विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2011

अटवाल की मास्टर्स में निराशाजनक शुरुआत

अर्जुन अटवाल का मास्टर्स में पदार्पण निराशाजनक रहा और आगस्टा नेशनल क्लब में पहले दौर के बाद वह आठ ओवर 80 के कार्ड के साथ संयुक्त 97वें नंबर पर हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
आगस्टा (अमेरिका): भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल का मास्टर्स में पदार्पण निराशाजनक रहा और आगस्टा नेशनल क्लब में पहले दौर के बाद वह आठ ओवर 80 के कार्ड के साथ संयुक्त 97वें नंबर पर हैं। अटवाल के लिए दूसरे नौ होल बेहद खराब रहे, जिसमें उन्होंने तीन डबल बोगी की। टाइगर वुड्स के करीबी मित्रों में से एक अटवाल ने केवल एक बर्डी और एक ईगल बनाया, लेकिन वह इस बीच दो बोगी और चार डबल बोगी भी कर गए। वुड्स ने एक अंडर 71 का कार्ड बनाया, जिसमें तीन बर्डी और दो बोगी शामिल हैं। अटवाल ने चौथे और पांचवें होल में बोगी की और उन्होंने एकमात्र बर्डी आठवें होल में पाई। बाद के नौ होल में उन्होंने 10वें, 12वें, 13वें और 18वें होल में डबल बोगी की और इस बीच 15वें होल में ईगल बनाने में सफल रहे। एशियाई टूर के मानद सदस्य कोरियाई वाई ई यांग और केजे चोई ने शानदार शुरुआत की और दोनों ने पांच अंडर 67 का कार्ड बनाया। ये दोनों नार्दर्न आयरलैंड के रोरी मैकलोरी और स्पेन के अल्वारो क्वीरोस से दो स्ट्रोक पीछे संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अर्जुन अटवाल, गोल्फर, मास्टर्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com