विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2017

CEE AMPAI-Masters-2017: 6 अगस्त को आयोजित होगी परीक्षा

नॉर्थ कोलकाता, साउथ कोलकाता, उत्तरी 24 परगना और नादिया में परीक्षा केंद्र हैं. और अधिक जानकारी के लिए www.ampai.in पर लॉग इन करें.

CEE AMPAI-Masters-2017: 6 अगस्त को आयोजित होगी परीक्षा
कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (सीईई) एएमपीएआई मास्टर्स 2017- पश्चिम बंगाल का आयोजन छह अगस्त को होगा. सीईई एएमपीएआई प्रवक्ता ने कहा, ‘‘200 रुपये के परीक्षा शुल्क के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि एक अगस्त है.’’ परीक्षा एमबीए, एमसीए, एमटेक और एम फार्मा कोर्स के लिए होगी. यह परीक्षा पश्चिम बंगाल सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की निगरानी में आयोजित होती है. 

CEE AMPAI Masters के तहत 6 प्राइवेट संस्थान आते हैं - जेआईएस कॉलेज इंजीनियरिंग (जेआईएससीई), नरुला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी), गुरु नानक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (जीएनआईटी), गुरु नानक इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस एंड टेकनोलॉजी (जीएनआईपीएसटी), डॉ. सुधीर चंद्र डिग्री इंजीनियरिंग कॉलेज (डीएससीएसडीईसी) और खालसा इंग्लिश हाई स्कूल.  

नॉर्थ कोलकाता, साउथ कोलकाता, उत्तरी 24 परगना और नादिया में परीक्षा केंद्र हैं. और अधिक जानकारी के लिए www.ampai.in पर लॉग इन करें. 
इनपुट भाषा से

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
CEE AMPAI Masters 2017, कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (सीईई) एएमपीएआई मास्टर्स 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com