विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2015

ISL : पोस्टीगा चमके, एटीके ने चेन्नईयिन एफसी को हराया

ISL : पोस्टीगा चमके, एटीके ने चेन्नईयिन एफसी को हराया
हेल्डर पोस्टीगा
चेन्नई: पदार्पण कर रहे पुर्तगाल के स्ट्राइकर हेल्डर पोस्टीगा के दो गोल की मदद से गत चैंपियन एटलेटिको डि कोलकाता (एटीके) ने इंडियर सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सत्र के पहले मैच में चेन्नईयिन एफसी को 3-2 से हरा दिया।

पुर्तगाल के पूर्व स्ट्राइकर और एक समय क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथी रहे पोस्टीगा ने 13वें और 70वें मिनट में गोल दागे। विजेता टीम की ओर से एक अन्य गोल स्थानापन्न खिलाड़ी स्पेन के स्ट्राइकर वाल्डो ने किया।

चेन्नईयिन एफसी की ओर से जेजे लालपेखलुआ ने 31वें मिनट में गोल किया, जबकि कप्तान एलानो ब्लुमर ने 89वें मिनट में विवादास्पद पेनल्टी पर दूसरा गोल दागा। रैफरी ने चेन्नईयिन एफसी को पेनल्टी दी, जबकि गेंद एटीके के डिफेंडर अर्नब मंडल के पेट से लगी थी।

एटीके के प्रशंसकों के लिए हालांकि बुरी खबर है, क्योंकि दूसरे गोल के दौरान पोस्टीगा की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और वह एक हफ्ते से 10 दिन तक बाहर हो सकते हैं।

चेन्नई को इस मैच में मार्को मातेराजी की कमी खली जो पिछले सत्र के एक मैच के प्रतिबंध के कारण शुरुआती मुकाबले में नहीं खेल पाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंडियर सुपर लीग, फुटबॉल, एटलेटिको डि कोलकाता, चेन्नईयिन एफसी, Indian Super League, Atletico De Kolkata, Chennaiyin FC, Football
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com