विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2017

ऑस्ट्रेलियन ओपन में बिना किसी उम्मीद के उतरेंगी एंजेलिक कर्बर

ऑस्ट्रेलियन ओपन में बिना किसी उम्मीद के उतरेंगी एंजेलिक कर्बर
एंजेलिक कर्बर ने सेरेना विलियम्स को रैंकिंग में पछाड़ दिया है (फाइल फोटो)
मेलबर्न: जर्मनी की टेनिस खिलाड़ी एंजेलिक केर्बर सोमवार से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में बिना किसी उम्मीद के उतरेंगी. कर्बर ने कहा कि वह इस टूर्नामेंट में न तो किसी प्रकार की उम्मीद रखेंगी और विश्व की शीर्ष स्तरीय महिला टेनिस खिलाड़ी होने का दबाव भी भूल जाएंगी.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिका की स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर धकेलने के बाद कर्बर पर दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने का दबाव बना रहता था.

इस पर मेलबर्न में रविवार को संवाददाताओं से कहा, "यह मेरे नाम के साथ एक नंबर है, लेकिन मैं इसे बनाए रखने की कोशिश करूंगी."

केर्बर ने कहा, "ऑस्ट्रेलियन ओपन एक नई चुनौती है और मुझे लगता है कि मैं इसके लिए तैयार हूं. देखते हैं यह कैसा रहता है."

विश्व की शीर्ष स्तरीय खिलाड़ी ने कहा कि इस नए टूर्नामेंट के साथ वह शुरू से शुरूआत करेंगी और वह पहले दौर के मुकाबले के लिए तैयार हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलियन ओपन, टेनिस, ऑस्ट्रेलिया ओपन, एंजेलिक कर्बर, Australian Open, Tennis, Australia Open, Angelique Kerber
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com