विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2016

एटीपी वर्ल्ड टूर के फाइनल में आमने-सामने होंगे एंडी मरे और नोवाक जोकोविक

एटीपी वर्ल्ड टूर के फाइनल में आमने-सामने होंगे एंडी मरे और नोवाक जोकोविक
एंडी मरे (फाइल फोटो)
लंदन: एंडी मरे और नोवाक जोकोविक एटीपी टूर फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में आमने सामने होंगे और इस दौरान दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी की रैंकिंग दांव पर लगी होगी.

इस महीने की शुरुआत में मरे ने जोकोविक के लगातार 122 हफ्तों तक शीर्ष पर बने रहने के क्रम को तोड़ा था. जोकोविक के पास अब बदला चुकता करने का मौका है और दोनों खिलाड़ियों में से जो भी खिताब जीतेगा वह साल का अंत दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी के रूप में करेगा.

ब्रिटेन के मरे ने पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए सेमीफाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिक को 5-7, 7-6, 7-6 से हराया.

गत चैम्पियन सर्बिया के जोकोविक को हालांकि जापान के केई निशिकोरी को एक अन्य सेमीफाइनल में 6-1, 6-1 से हराने के लिए अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एंडी मरे, एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स, नोवाक जोकोविक, Andy Murray, Novak Djokovic, ATP World Tour Finals
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com