भारतीय स्टार विश्वनाथन आनंद ने बेहतर स्थिति में होने के बावजूद रूस के दिमित्री आंद्रेकिन के खिलाफ बाजी ड्रा करवायी और कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट में पूरे एक अंक की बढ़त बरकरार रखी। आनंद के लिए फिर आज का दिन भी अच्छा रहा और लग रहा है कि सब कुछ उनके अनुकूल हो रहा है।
पांच बार के विश्व चैंपियन को अन्य बोर्ड के परिणामों से भी फायदा मिला और अब जबकि केवल दो दौर की बाजियां खेली जानी बाकी हैं, तब उन्होंने एक अंक की बढ़त बनाए रखी है। इस टूर्नामेंट का विजेता नार्वे के मैगनस कार्लसन को विश्व चैंपियनशिप में चुनौती देगा।
आर्मेनिया के लेवोन एरोनियन रूस के व्लादीमीर क्रैमनिक के खिलाफ जीत दर्ज करने में नाकाम रहे और उन्होंने अंक बांटे जबकि अजरबेजान के शखरियार मामेदयारोव को भी रूस के सर्जेई कार्जाकिन के खिलाफ आधे अंक से ही संतोष करना पड़ा। दिन की अन्य बाजी का परिणाम निकला। बुल्गारिया के वेसलिन टोपालोव ने रूस के पीटर श्वीडलर से टूर्नामेंट के शुरू में मिली हार का बदला लिया।
आनंद के अब 7.5 अंक हैं और वह शीर्ष पर बने हुए हैं। एरोनियन 6.5 के साथ दूसरे स्थान पर हैं और वह कार्जाकिन और मामेदयारोव से आधा अंक आगे हैं। अन्य चार खिलाड़ियों श्वीडलर, टोपालोव, आंद्रेकिन और क्रैमनिक के समान 5.5 अंक है और वे पहले स्थान पर पहुंचने की दौड़ से बाहर हो गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं