विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2012

निराश अमित बोले, अगले ओलिंपिक में करूंगा बेहतर प्रदर्शन

लंदन ओलिंपिक में पदक की दौड़ से बाहर होने से निराश भारतीय पहलवान अमित कुमार ने कहा कि उन्हें इस ओलिंपिक से काफी अनुभव हासिल हुआ है और वह अगले खेल महाकुंभ में अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: लंदन ओलिंपिक में पदक की दौड़ से बाहर होने से निराश भारतीय पहलवान अमित कुमार ने कहा कि उन्हें इस ओलिंपिक से काफी अनुभव हासिल हुआ है और वह अगले खेल महाकुंभ में अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।

भारतीय पहलवान अमित 55 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के रेपेचेज राउंड के दूसरे दौर में शिकस्त खाकर ओलिंपिक से बाहर हो गए।

अमित ने कहा, ‘मैं युवा हूं और ओलिंकि में भाग लेने से काफी अनुभव हासिल हुआ। मैं अगले ओलिंपिक में बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करूंगा। मैं प्रदर्शन में सुधार करूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हूं। बीजिंग ओलिंपिक में सुशील कुमार के कांस्य पदक जीतने के बाद हमने अच्छा करना शुरू किया और धीरे-धीरे विश्वास आया। मुझे लगता है कि अनुभव की कमी का भी मेरे प्रदर्शन पर असर पड़ा।’

अमित ने प्री-क्वार्टर फाइनल में अपने से कहीं मजबूत और लंबे ईरान के पहलवान रहीमी हसन सबजाली को 3-1 से हराकर अच्छी शुरुआत की थी लेकिन अगले दौर में उन्हें जार्जिया के व्लादिमीर खिंचेगाशविली के हाथों इसी स्कोर से हार का सामना करना पड़ा।

अमित को हालांकि रेपेचेज राउंड के जरिये कांस्य पदक जीतने का मौका मिला जब खिंचेगाशविली अंतिम चार के मुकाबले में जापान के शिनिची युमोटो को हराकर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। लेकिन अमित रेपेचेज के दूसरे राउंड में दमदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और बुल्गारिया के अनुभवी पहलवान रादोस्लाव मारिनोव वेलिकोव से एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हार गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लंदन ओलिंपिक, London Olympics, Amit Kumar, अमित कुमार, क्वार्टर फाइनल, कांस्य की उम्मीद, Bronze
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com