विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2014

फीफा वर्ल्डकप मैचों के दौरान रोबोट संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था

फीफा वर्ल्डकप मैचों के दौरान रोबोट संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था
रियो डी जनेरियो:

ब्राजील में चल रहे फीफा विश्व कप मैचों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए ब्राजील सरकार ने अमेरिका से मंगाए गए रोबोट सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने की योजना बनाई है। अमेरिकी रोबोट निर्माता कंपनी आईरोबोटो कॉरपोरेशन ब्राजील सरकार को 53 लाख यूरो में 30 रोबोट उपलब्ध कराएगा।

अमेरिकी कंपनी के सुरक्षा एवं रक्षा विभाग के उपाध्यक्ष टिम ट्रीनर ने बताया कि ये रोबोट कई तरह से सुरक्षा मुहैया कराने के लिए निर्मित किए गए हैं। समाचार एजेंसी ईएफई ने ट्रीनर के हवाले से बताया कि इन रोबोटों से बम को निष्क्रिय करने जैसा जोखिम भरा काम लिया जा सकता है, या बम होने की संभावना वाली जगहों की स्कैनिंग की जा सकती है।

'बैक बोट' नाम के विशेष रोबोटों को विश्व कप के दौरान सुरक्षा इंतजाम में तैनात किया जाएगा। इनमें टैंक के समान पहिए लगे हैं तथा इन्हें रिमोट से संचालित किया जा सकता है।

इस रोबोट के बाजू दो मीटर लंबे हैं तथा जो 13 किलोग्राम तक का वजन उठा सकते हैं। कंपनी ने अब तक सिर्फ 4,500 बैक बोट रोबोट का निर्माण किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फुटबॉल, फीफा वर्ल्डकप 2014, ब्राजील, सुरक्षा व्यवस्था, रोबोट, Football, FIFA World Cup 2014, Brazil, Robot
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com