विज्ञापन
This Article is From May 08, 2013

मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर फर्ग्यूसन 26 साल बाद संन्यास लेने को तैयार

मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर फर्ग्यूसन 26 साल बाद संन्यास लेने को तैयार
71-वर्षीय सर एलेक्स फर्ग्यूसन ने नवंबर, 1986 में टीम से जुड़ने के बाद क्लब को 38 ट्रॉफी दिलाई है, जिसमें इस सत्र का प्रीमियर लीग का खिताब भी शामिल है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: ब्रिटेन के मशहूर और सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल मैनेजरों में से एक सर एलेक्स फर्ग्यूसन मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ 26 साल काम करने के बाद संन्यास लेने को तैयार हैं।

71-वर्षीय फर्ग्यूसन ने नवंबर, 1986 में टीम से जुड़ने के बाद क्लब को 38 ट्रॉफी दिलाई है, जिसमें इस सत्र का प्रीमियर लीग का खिताब भी शामिल है। ब्रिटेन में फुटबॉल के सबसे सफल मैनेजरों में शुमार फर्ग्यूसन ने क्लब को ओवरऑल 13 खिताब, दो चैंपियंस लीग ट्रॉफी, पांच एफए कप और चार लीग कप दिलाए हैं।

उन्होंने मौजूदा फुटबॉल सत्र के बाद संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, मैंने संन्यास लेने के फैसले के बारे में काफी गंभीरता से विचार किया है। मुझे लगता है कि यह सही समय है। फर्ग्यूसन ने कहा, मेरे लिए क्लब को मजबूत स्थिति में छोड़ना ही अहम था और मुझे लगता है कि मैंने ऐसा कर लिया है।

फर्ग्यूसन मैनचेस्टर यूनाइटेड से बतौर निदेशक और क्लब के एम्बैसेडर के तौर पर जुड़े रहेंगे। क्लब ने अब तक उनकी जगह लेने वाले मैनेजर की घोषणा नहीं की है, लेकिन ब्रिटेन के सट्टेबाज एवर्टन के मैनेजर डेविड मोयेस को प्रबल दावेदार बता रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एलेक्स फर्ग्यूसन, मैनचेस्टर यूनाइटेड, फुटबॉल क्लब, Alex Ferguson, Manchester United
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com