विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2016

साक्षी मलिक के सपने को एयर इंडिया ने दी 'उड़ान', गिफ़्ट किए बिज़नेस क्लास के दो टिकट

साक्षी मलिक के सपने को एयर इंडिया ने दी 'उड़ान', गिफ़्ट किए बिज़नेस क्लास के दो टिकट
  • एयर इंडिया ने बिजनेस क्लास की दो टिकटें देने की पेशकश
  • एक वर्ष के लिए मान्य रहेगा ये ये टिकट
  • साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक में देश के लिए जीता था पहला मेडल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: रियो ओलिंपिक खेलों में देश के लिए पहला पदक जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक को एयर इंडिया ने बिजनेस क्लास की दो टिकटें देने की पेशकश की है. एयर इंडिया ने यह कदम साक्षी मलिक के हालिया बयान को लेकर उठाया है जिसमें साक्षी ने कहा था कि उसने रेसलिंग का करियर इसलिए चुना क्योंकि वह प्लेन से दुनिया घूमना चाहती हैं.

साक्षी को लिखे एक पत्र में एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने कहा है, "एयर इंडिया अपने पूरे नेटवर्क के दो गंतव्यों के लिए (आपके और आपकी साथी को) दो टिकटों की पेशकश करके गौरवांवित महसूस कर रहा है. ये टिकट एक वर्ष के लिए मान्य हैं." उन्होंने साथ ही लिखा है, "पूरा एयर इंडिया परिवार इस बात से गौरवांवित महसूस कर रहा है कि आपने रियो ओलंपिक में देश के लिए पहला पदक जीता".

ये भी पढ़ें (ओलिंपिक मेडलिस्ट को इनाम : दिल्ली सरकार पीवी सिंधु को 2 करोड़ रु. और साक्षी मलिक को 1 करोड़ रु. देगी)

गौरतलब है कि साक्षी ने किर्गिजस्तान की पहलवान को 58 किलोग्राम वर्ग में हराकर जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया था. साक्षी ओलंपिक इतिहास में पदक जीतने वाली चौथी भारतीय महिला हैं. ओलिंपिक पदक विजेता होने के कारण, सरकार की नीति के अनुसार, साक्षी मलिक राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड की भी हकदार होंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
साक्षी मलिक, एयर इंडिया, अश्विनी लोहानी, रियो ओलिंपिक 2016, Sakshi Malik, Riyo Olympic, Ashwini Lohani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com