सायना नेहवाल (फाइल फोटो)
- सायना नेहवाल घुटने की चोट के बाद वापसी कर रही हैं
- रियो ओलिंपिक में वह चोट के कारण हारकर बाहर हो गईं थीं
- चाइना ओपन में भी वह हार गईं थीं, जबकि सिंधु ने खिताब जीता था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
सायना नेहवाल ने मकाउ ओपन सुपर सीरीज के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. सायना ने दूसरे राउंड में इंडोनेशिया की दिनार दिया ऑस्टिन को तीन गेम के मुकाबले में 17-21, 21-18, 21-12 से हरा दिया. पहले राउंड में भी सायना को जीत हासिल करने के लिए तीन गेम का मैच खेलना पड़ा था. वर्ल्ड नंबर 11 सायना ने पहले राउंड में 44वीं वर्ल्ड रैंकिंग वाली हाना रामदिनि को शिकस्त दी थी, जबकि दूसरे राउंड में 50वीं रैंकिंग वाली दिनार दिया ऑस्टिन को मात दी. पर यह क्या जीत के बाद भी सोशल मीडिया पर वह निशाने पर आ गईं. फिर क्या था सायना ने भी करारा जवाब दिया..
सायना को दूसरे राउंड में जीत के बाद भी ट्विटर पर ताने झेलने पड़े. एक ट्वीट ने सायना पर ताने मारे कि बिना रैंकिंग वाले खिलाड़ियों से हारना सायना के लिए नई कूल बात है.
सायना ने फौरन जवाब दिया, "तो मेरे प्यारे प्रोफेशनल बैडमिंटन प्लेयर, घुटने की सर्जरी के बाद वर्ल्ड का बेहतरीन खिलाड़ी बनने में कितना वक्त लगता है. मेरे ख़्याल से एक महीना तो बिल्कुल नहीं."
इस टूर्नामेंट में सायना के अलावा पी कश्यप और बी साई प्रणीथ जैसे खिलाड़ी भी पहले राउंड के मैच जीत गए, जबकि सिंगल्स में हांग कांग ओपन सुपर सीरीज का फाइनल खेल चुके समीर वर्मा पहले ही राउंड में हार गए. ओलिंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु लगातार तीन बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. सिंधु इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रही हैं.
रियो ओलिंपिक से पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीत चुकीं सायना नेहवाल अपने घुटने की सर्जरी के बाद फिर से फॉर्म में वापसी की कोशिश कर रही हैं. इन टूर्नामेंट के जरिये वह फिर से फॉर्म में वापसी के साथ अपने फिटनेस के स्तर को ऊंचा करने की कोशिश कर रही हैं. अपने तीसरे ओलिंपिक खेलों में पांचवीं रैंकिंग वाली सायना ने पहले राउंड के मैच में लोहैनिविसेंटे को सीधे गेम में हराया लेकिन दूसरे राउंड में वर्ल्ड नंबर 61 मारिया उलिटिना से सीधे गेम में हार गईं. ओलिंपिक में उनकी हार के बाद उनकी चोट का लेकर बड़ा विवाद भी हुआ.
सायना को दूसरे राउंड में जीत के बाद भी ट्विटर पर ताने झेलने पड़े. एक ट्वीट ने सायना पर ताने मारे कि बिना रैंकिंग वाले खिलाड़ियों से हारना सायना के लिए नई कूल बात है.
@BAI_Media losing to unseeded players is the new cool for Saina
— Ho Ho Ho Paglu (@PagluPiggu) November 30, 2016
सायना ने फौरन जवाब दिया, "तो मेरे प्यारे प्रोफेशनल बैडमिंटन प्लेयर, घुटने की सर्जरी के बाद वर्ल्ड का बेहतरीन खिलाड़ी बनने में कितना वक्त लगता है. मेरे ख़्याल से एक महीना तो बिल्कुल नहीं."
So my dear professional badminton player after knee surgery how much time it takes to b the best in the world.I hope not in one month righthttps://t.co/cjgeDbSpUt
— Saina Nehwal (@NSaina) December 1, 2016
इस टूर्नामेंट में सायना के अलावा पी कश्यप और बी साई प्रणीथ जैसे खिलाड़ी भी पहले राउंड के मैच जीत गए, जबकि सिंगल्स में हांग कांग ओपन सुपर सीरीज का फाइनल खेल चुके समीर वर्मा पहले ही राउंड में हार गए. ओलिंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु लगातार तीन बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. सिंधु इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रही हैं.
रियो ओलिंपिक से पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीत चुकीं सायना नेहवाल अपने घुटने की सर्जरी के बाद फिर से फॉर्म में वापसी की कोशिश कर रही हैं. इन टूर्नामेंट के जरिये वह फिर से फॉर्म में वापसी के साथ अपने फिटनेस के स्तर को ऊंचा करने की कोशिश कर रही हैं. अपने तीसरे ओलिंपिक खेलों में पांचवीं रैंकिंग वाली सायना ने पहले राउंड के मैच में लोहैनिविसेंटे को सीधे गेम में हराया लेकिन दूसरे राउंड में वर्ल्ड नंबर 61 मारिया उलिटिना से सीधे गेम में हार गईं. ओलिंपिक में उनकी हार के बाद उनकी चोट का लेकर बड़ा विवाद भी हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सायना नेहवाल, बैडमिंटन, सोशल मीडिया, साइना नेहवाल, Saina Nehwal, Badminton, Social Media, Macau Open Badminton, Macau Open Grand Prix Gold