विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2017

एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर : सुनील छेत्री के गोल से भारत ने किर्गिस्तान को हराया

भारत की यह एक साल पहले स्टीफन कान्सटेनटाइन के दूसरी बार कोच बनने के बाद अंतरराष्टीय मैचों में लगातार आठवीं जीत है.

एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर : सुनील छेत्री के गोल से भारत ने किर्गिस्तान को हराया
कप्तान सुनील छेत्री के गोल से भारत ने किर्गिस्तान को 1-0 से हरा दिया
बेंगलुरु: कप्तान सुनील छेत्री के गोल की मदद से भारत ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए मंगलवार को एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर फुटबॉल मैच में किर्गिस्तान को 1-0 से हरा दिया.

भारत की यह एक साल पहले स्टीफन कान्सटेनटाइन के दूसरी बार कोच बनने के बाद अंतरराष्टीय मैचों में लगातार आठवीं जीत है. इस जीत से भारत ग्रुप ए में छह अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है. इससे भारतीय टीम ने यूएई में 2019 में होने वाले टूर्नामेंट में खेलने की अपनी संभावना भी बढ़ा ली है. विश्व में 100वें नंबर की भारतीय टीम ने शुरू में थोड़ा संघर्ष किया, लेकिन इसके बाद उसने 132वें नंबर किर्गिस्तान को अधिकतर समय बैकफुट पर रखा।

मैन ऑफ द मैच छेत्री ने शुरू से ही बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन उन्हें इसका इनाम खेल के 69वें मिनट में मिला, जब वह तीन खिलाड़ियों को छकाकर गेंद लेकर आगे बढ़े. उन्होंने जेजे लालपेखलुवा की तरफ गेंद बढ़ाई, जिन्होंने उसे वापस छेत्री को सौंपा और भारतीय कप्तान ने बड़ी खूबसूरती से उसे गोल में डालकर टीम को 1-0 से आगे कर दिया.

भारत को शुरू में जूझना पड़ा. किर्गिस्तान को 15वें मिनट में गोल करने का बहुत अच्छा मौका मिला. उसके कप्तान मुर्जीव मिरलान गेंद को लेकर बॉक्स के अंदर गए और उन्होंने वहां से करारा शॉट जमाया, लेकिन भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह पूरी तरह से मुस्तैद थे और उन्होंने भारत पर आया यह संकट टाल दिया. भारत ने इसके बाद कुछ सार्थक प्रयास किए और लगातार हमले बोलकर किर्गीज के रक्षकों को व्यस्त रखा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com