विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2017

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर का रुख दक्षिण भारत की ओर, अब वाईएसआर कांग्रेस के साथ जुड़े

वाईएसआर अध्यक्ष तथा आंध्र प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक की, जिसमें प्रशांत किशोर मौजूद थे.

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर का रुख दक्षिण भारत की ओर, अब वाईएसआर कांग्रेस के साथ जुड़े
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर का फाइल फोटो...
  • प्रशांत किशोर अब वाईएसआर कांग्रेस के साथ जुड़ गए हैं.
  • रेड्डी ने पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक की, जिसमें प्रशांत किशोर मौजूद थे.
  • हमने प्रशांत किशोर को सलाहकार के रूप में स्वीकार किया- पी मिथुन रेड्डी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हैदराबाद: विभिन्न चुनावों में भाजपा के अलावा बिहार में जदयू-राजद तथा पंजाब में कांग्रेस का सफलतापूर्वक अभियान चलाने वाले राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब वाईएसआर कांग्रेस के साथ जुड़ गए हैं.

वाईएसआर अध्यक्ष तथा आंध्र प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक की, जिसमें प्रशांत किशोर मौजूद थे.

वाईएसआर सासंद पी मिथुन रेड्डी ने यहां कहा कि हमने प्रशांत किशोर को सलाहकार के रूप में स्वीकार कर लिया है और उन्हें एक बैठक में पार्टी नेताओं से मिलवाया गया. यह बैठक कल हैदराबाद में हुई.

उम्मीद है कि किशोर पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू नीत तेदेपा से मुकाबला के लिए रणनीति तैयार करने की खातिर सुझाव देंगे.

किशोर ने 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की मदद की थी. इसके अलावा बिहार विधानसभा चुनाव में वह राजद-जदयू-कांग्रेस महागठबंधन के भी रणनीतिकार थे.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com