विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2019

सेल्फी लेने के चक्कर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की बांध में गिरकर मौत

पुलिस ने बताया कि बाद में उनके शव बरामद हो गए और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है.

सेल्फी लेने के चक्कर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की बांध में गिरकर मौत
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
कृष्णागिरि:

एक परिवार के चार लोगों के लिए सेल्फी लेना घातक साबित हुआ, जो असावधानी के चलते जिले के मरमपट्टी में पांबारू बांध में गिर गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. इन चार व्यक्तियों में तीन महिलाएं थीं. पुलिस ने बताया कि नवविवाहित युगल प्रभु और निवेदिता, और उनके संबंधी - कानिता, स्नेहा, उवरानी और संतोष - शनिवार को सेल्फी ले रहे थे, जब प्रभु को छोड़कर पांच लोग पानी में जा गिरे. उन्होंने बताया कि प्रभु, जो फोटो खींच रहा था, तुरंत पानी में कूदा और उसने उवरानी को बचा लिया, जबकि बाकी लोग पानी में बह गए.

पुलिस ने बताया कि बाद में उनके शव बरामद हो गए और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com