विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2018

बेंगलुरु : स्कूल के Annual Function में 9 बच्चों की मौत के वायरल वीडियो की यह है सच्चाई

29 सेकंड के इस वीडियो के साथ जो मैसेज टैग किया जा रहा है, उसमें कहा गया है कि इस हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई. मगर हकीकत कुछ और है.

बेंगलुरु : स्कूल के Annual Function में 9 बच्चों की मौत के वायरल वीडियो की यह है सच्चाई
वार्षिक कार्यक्रम के दौरान की फोटो
बेंगलुरु: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल के एनुअल फंक्शन दौरान डांस कर रहे बच्चों के ग्रुप पर छत का एक पैनल अचानक से गिरता है और उसमें कुछ बच्चे दब जाते हैं. 29 सेकंड के इस वीडियो के साथ जो मैसेज टैग किया जा रहा है, उसमें कहा गया है कि इस हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई. जब सच्चाई जानने के लिए हमने जांच की तो पता चला कि दरअसल ये वीडियो बंगलुरु के मैक्समूलर स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम का है, जो करीब दो साल पुराना है. यानी 13 फरवरी 2016 की यह घटना है. 

इस बारे में जब एनडीटीवी ने स्कूल प्रबंधन से पूछा हेड मिस्ट्रेस हेमलता ने कहा कि "13 फरवरी 2016 को वार्षिक कार्यक्रम के लिए स्कूल के पास ही बने अम्बेडकर स्टेडियम को किराए पर लिया गया था. जहां छत पर से पैनल गिरा और इसकी जद में लड़के और एक महिला शिक्षक आई. इसमें एक छात्र को मामूली चोट लगी लेकिन महिला शिक्षक पिंकू श्रणप्पा गंभीर रूप से घायल गो गई. 

यह भी पढ़ें - नोएडा में इंजीनियरिंग छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी

अब इस बात से साफ है कि 9 बच्चों की मौत की खबर की जो बात सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है वो गलत है. दो साल पुराने वीडियो को जानबूझकर बदमाशी के मकसद से फैलाई जा रही है. इसलिए पिछले हफ्ते स्कूल प्रशासन ने बेंगलुरु के साईबर क्राइम पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई, ताकि उन लोगों के खिलाफ करवाई हो सके जो स्कूल को बदनाम करने के लिए इस वीडियो को वायरल कर रहे हैं. 

कार्यक्रम की एंकरिंग करने वाली महिला शिक्षिका, जो इस हादसे में घायल हो गई थीं, उन्होंने बताया कि 'सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि किसी को संभनले का मौका भी नहीं मिला. एक बच्चे को मामूल चोट आई मगर मेरे दाहिने हाथ में काफी चोटें आईं. न्यूरोलॉजिकल की समस्या की वजह से इसका इलाज अभी भी चल रहा है. हालांकि, अभी मैं स्कूल का कामकाज देख पा रही हूं.'

यह भी पढ़ें - राजस्थान में स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी, राज्य में इस साल अब तक 12 लोगों की हो चुकी है मौत 

निजी स्कूलों के संगठन केएएमएस (ASSOCIATED MANAGEMENTS OF PRIMARY & SECONDARY SCHOOLS IN KARNATAKA) के महासचिव डी. शशि कुमार ने बताया कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने इस हादसे को लेकर जानकारी ली कि क्या घटना हाल की है और सही है या नहीं.

स्कूल की हेड मिस्ट्रेस हेमलता ने बताया कि "इस हादसे के बाद स्थानीय पुलिस ने स्कूल पर लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया था, मगर पिछले साल यानी 2017 के नवंबर में कोर्ट ने स्कूल को क्लीन चिट देते हुए इसे एक हादसा करार दिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com