विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2020

केरल : भारी बारिश से इडुक्की में भूस्खलन, 15 की मौत, 15 लोगों को बचाया गया

इडुक्की जिले में मुथिरापुझा नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण पर्यटन के लोकप्रिय स्थल मुन्नार जैसे निचले इलाकों में भी बाढ़ का पानी देखा गया है.

केरल : भारी बारिश से इडुक्की में भूस्खलन, 15 की मौत, 15 लोगों को बचाया गया
केरल के इडदुकी जिले में भूस्खलन में अब तक 10 लोगों को बचाया जा चुका है.
तिरुवनंतपुरम:

भारी बारिश के कारण केरल (Kerala Heavy Rain) के इडुक्की जिले में हुए भूस्खलन में अब तक 15 लोगों के मारे जाने की खबर है. शुक्रवार सुबह यह भूस्खलन जिले के राजामलई इलाके में हुआ है. इस हादसे में अब तक 15 अन्य को बचाया गया है और मुन्नार के टाटा जनरल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर कई और लोगों के दबे होने की आशंका है. अधिकारियों का कहना है कि जिस इलाके में यह भूस्खलन हुआ वह पर्यटन नगरी मुन्नार से लगभग 25 किलोमीटर दूर है. अधिकारियों ने कहा कि यहां 70 से 80 लोग रहते थे और उन्हें भी पता नहीं है कि कितने और लोग मलबे और कीचड़ फंसे हुए हैं. तालुका के अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को यहां एक कनेक्टिंग ब्रिज बह गया था, जिससे इलाके तक पहुंचने में मुश्किल हो रही है और बचाव कार्य को गति नहीं मिल पा रही है. 

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, राज्य अग्निशमन सेवा का 50 सदस्यीय विशेष विशेष बल, जो रात-दिन के काम के साजों-सामान से लैस है, वह घटना स्थल पर भेजा गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने वायुसेना के हेलीकॉप्टरों से बचाव और राहत कार्य में मदद मांगी है.  एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम भूस्खलन स्थल पर पहुंच गई है.

एक अन्य ट्वीट में सीएम पिनाराई विजयन राजामलाई, इडुक्की में भूस्खलन पीड़ितों के बचाव के लिए एनडीआरएफ की एक टीम तैनात की गई है. पुलिस, अग्निशमन, वन और राजस्व अधिकारियों को बचाव प्रयासों में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं. त्रिशूर में स्थित एनडीआरएफ की एक और टीम जल्द ही इडुक्की पहुंच जाएगी.

प्रधानमंत्री ने केरल में भूस्खलन में जान की क्षति पर दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के इडुक्की जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कई लोगों की मौत होने पर शुक्रवार को दुख जताया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. इसके साथ ही घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘इडुक्की में भूस्खलन में हुई जान की क्षति से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.'' उन्होंने घायलों के शीर्घ स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और प्रशासन मौके पर काम कर रहा है तथा प्रभावित लोगों को सहायता की जा रही है.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में बारिश की बौछार और पेड़ पर ढेर सारे आम का लुत्फ ले रही है यह एक्ट्रेस, देखे Video

बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के एक दिन पहले इडुक्की, वायनाड और कोझीकोड जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था.आईएमडी ने बुधवार को ट्वीट किया था, "केरल और माहे (पुडुडचेरी का जिला) में 5-9 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है."

केरल में बाढ़ और भूस्खलन से बिगड़े हालात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com