विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2017

कर्नाटक सरकार ने दी किसानों को राहत, 50 हज़ार तक का कर्ज़ माफ

कर्नाटक सरकार ने राज्य के 22 लाख किसानों के सहकारी बैंकों से 50,000 रुपये तक के फसल ऋण को माफ करने की घोषणा की है.

कर्नाटक सरकार ने दी किसानों को राहत, 50 हज़ार तक का कर्ज़ माफ
कर्नाटक सरकार ने किसानों को राहत देते हुए 50,000 रुपये तक के लोन माफ कर दिए हैं (फाइल फोटो)
  • किसानों पर सहकारी बैंकों का 10,736 करोड़ रुपये का कर्ज़ है
  • ऋण माफी से खजाने पर 8,165 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा
  • इससे राज्य के 22 लाख, 27,500 किसानों को राहत मिलेगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरू: कर्नाटक सरकार ने राज्य के 22 लाख किसानों के सहकारी बैंकों से 50,000 रुपये तक के फसल ऋण को माफ करने की घोषणा की है. मुख्मयंत्री सिद्धारमैया ने विधानसभा में कहा कि सहकारी बैंकों से 22 लाख, 27,500 किसानों द्वारा लिए गए 50,000 रुपये तक के फसल ऋण को माफ कर दिया जाएगा.

सरकार का फैसला विपक्ष द्वारा किसानों की परेशानी दूर करने तथा साल 2016 के सूखे से राहत प्रदान करने को लेकर ऋण माफी की मांग के बाद आया है. किसानों की ऋण माफी से सरकारी खजाने पर 8,165 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 जून तक के बकाया फसल ऋण भी माफ कर दिए जाएंगे. किसान सहकारी बैंकों से अब तक 10,736 करोड़ रुपये ऋण ले चुके हैं. 

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि किसान संकट में हैं. वे कर्ज माफी की मांग कर रहे हैं. हमें किसानों को जवाब देना है. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र के हित में सरकार ने 22,27,506 किसानों के पक्ष में आगे आने का निर्णय किया है. 

सिद्धारमैया ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि वह किसानों द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों से लिए गए कृषि ऋण को भी माफ करे. उन्होंने कहा कि किसानों ने जो कर्ज लिया है, उसमें सहकारी बैंकों का हिस्सा केवल 20 प्रतिशत है जबकि 80 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण, राष्ट्रीयकृत और अन्य बैंकों का है जो, केंद्र सरकार के दायरे में आता है.

(इनपुट एजेंसियों से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com