विज्ञापन

केरल : मंदिर में उत्सव के दौरान बेकाबू हुए हाथी, भगदड़ में 3 की मौत; 36 घायल

सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें कई सारे महावत हाथियों को काबू करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बेकाबू हाथी जमकर उत्पात मचा रहे हैं. 

केरल : मंदिर में उत्सव के दौरान बेकाबू हुए हाथी, भगदड़ में 3 की मौत; 36 घायल
मंदिर उत्सव में हाथियों का उत्पात
तिरुवनंतपुरम:

केरल के मंदिर उत्सव के दौरान हाथियों के भड़क जाने से भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गई वहीं 36 लोग घायल बताए जा रहे हैं. हाथी इतने भड़के कि उन्होंने मंदिर तक का कुछ हिस्सा तोड़ दिया. ये घटना केरल के कोझिकोड जिले के कोयिलैंडी में हुई. जहां मंदिर उत्सव के दौरान आतिशबाजी हो रही थी, इसी आतिशबाजी की वजह से उत्सव में शामिल हुए हाथी भड़क गए और उन्होंने जमकर उत्पात मचाया.

हाथियों ने मचाया उत्पात

सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें कई सारे महावत हाथियों को काबू करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बेकाबू हाथी जमकर उत्पात मचा रहे हैं.  मंदिर में पांच दिन का उत्सव चल रहा था, इस दौरान आतिशबाजी हो रही थी. आतिशबाजी की वजह से हाथी भड़क गए. जिसकी वजह से ये दुखद हादसा हुआ और तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 36 लोग घायल हो गए.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

हादसे के जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, उसमें साफ देखा जा सकता है कि हाथी के बेकाबू होने से चारों ओर अफरा-तफरी मची हुई है. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं. कई लोग दूसरे लोगों को हाथियों के सामने से हटने को कह रहे हैं. बेकाबू हाथी यहां तक कि महावत को भी पटक देता है. इसके बावजूद कई महावत हाथियों का काबू करने की कोशिश करते है, लेकिन हाथी उत्पात मचाते रहे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: