विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2017

तमिलनाडु के कारोबारी से 13 करोड़ रुपये की कीमत का 50 किलोग्राम सोना जब्त

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि पुराने के बदले नए करेंसी नोट घोटाले के सिलसिले में उसने कारोबारी जे.शेखर रेड्डी तथा उनके सहयोगियों का लगभग 50 किलोग्राम सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत 13,96,88,246 करोड़ रुपये है.

तमिलनाडु के कारोबारी से 13 करोड़ रुपये की कीमत का 50 किलोग्राम सोना जब्त
आयकर विभाग ने रेड्डी के ठिकानों से 34 करोड़ के नए नोट तथा 177 किलोग्राम सोने की ईंटें जब्त की थीं (प्रतीकात्तक चित्र)
चेन्नई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि पुराने के बदले नए करेंसी नोट घोटाले के सिलसिले में उसने कारोबारी जे.शेखर रेड्डी तथा उनके सहयोगियों का लगभग 50 किलोग्राम सोना अनौपचारिक तौर पर जब्त किया है, जिसकी कीमत 13,96,88,246 करोड़ रुपये है. ईडी ने कहा कि कार्रवाई को धन शोधन रोकथाम अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत अंजाम दिया गया. 

ईडी ने कहा कि नोटबंदी के बाद, आयकर विभाग ने एसआरएस माइनिंग के प्रबंध निदेशक रेड्डी से जुड़े कई ठिकानों की तलाश ली थी और 97 करोड़ रुपये के पुराने नोट, 34 करोड़ रुपये के नए नोट तथा 177 किलोग्राम सोने की ईंटें जब्त की थीं.

ईडी ने कहा कि इसके बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने विमुद्रित नोटों को फर्जी तरीके से नए नोटों में बदलने को लेकर रेड्डी तथा उनके सहयोगियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी. जांच एजेंसी ने कहा कि उसने रेड्डी तथा अन्य के खिलाफ पीएमएलए के तह जांच भी शुरू की थी.

ईडी के बयान के मुताबिक, आयकर अधिकारियों ने तलाशी के दौरान, एसआरएस माइनिंग के एक फ्लैट से 49.480 किलोग्राम सोने की ईंटे बरामद की थीं, जिनकी कीमत 13,96,88,246 करोड़ रुपये है. 

रेड्डी ने कहा है कि आयकर विभाग द्वारा जब्त नकदी उनकी एसआरएस माइनिंग कंपनी की है और उसने स्वीकार किया कि वह काला धन है.

ईडी ने कहा कि हालांकि उन्होंने नई करेंसी के स्रोतों का खुलासा नहीं किया और कहा कि ये बालू खनन व्यापार से जुड़ी रकम है. जांच एजेंसी ने कहा कि रेड्डी तथा उनके सहयोगियों ने मिलकर कालेधन के एक हिस्से को एम.प्रेमकुमार के माध्यम से सोने की ईंटों में बदल दिया, जो रेड्डी के सहयोगी के.श्रीनिवासुलू से रकम लेने का काम करता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com