विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2017

अन्नाद्रमुक ने बागी नेता दिनाकरन के 44 समर्थकों को पार्टी से निकाला

हाल में हुए उपचुनाव में दिनाकरन ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीतकर पार्टी को अपनी ताकत दिखाई है.

अन्नाद्रमुक ने बागी नेता दिनाकरन के 44 समर्थकों को पार्टी से निकाला
टीटीवी दिनाकरन ने आरके नगर उपचुनाव में जीत हासिल की थी.
चेन्नई: तमिलनाडु में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम ने पार्टी में दरकिनार किए गए नेता टीटीवी दिनाकरन के 44 समर्थकों को पार्टी से निकाल दिया. हाल में हुए उपचुनाव में दिनाकरन ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीतकर पार्टी को अपनी ताकत दिखाई है. पार्टी ने दो और नेताओं को भी उनके पद से बर्खास्त कर दिया.

यह भी पढ़ें : आरके नगर उपचुनाव में दिनाकरन की बड़ी जीत, पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम गुट के लिए तगड़ा झटका

पार्टी के समन्वयक और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम व संयुक्त समन्वयक एवं मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने फैसले का ऐलान किया. बयान के अनुसार, इन सदस्यों की सदस्यता पार्टी विरोधी गतिविधियों व अनुशासनहीनता के आधार पर खत्म की गई. अन्ना द्रमुक ने यह कदम राधाकृष्णन नगर में हुए उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार को दिनाकरन द्वारा हराए जाने के बाद उठाया है.

VIDEO : आरके नगर सीट पर 40 हजार से ज्यादा वोटों से जीते दिनाकरन


सत्तारूढ़ पार्टी ने पिछले दिनों छह जिला सचिवों व अन्य को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था. 

(इनपुट : एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com