कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया (फाइल फोटो)
बेंगलुरु:
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को संकेत दिया कि 2018 के विधानसभा चुनाव 'संभवत:' उनका आखिरी चुनाव हो. उन्होंने इस बात का भी संकेत दिया कि वह मैसुरू की चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट को 2018 में अपने चुनावी क्षेत्र के रूप में चुन सकते हैं. इसी जगह ने उन्हें सियासी पुनर्जीवन दिया.
सिद्धारमैया ने बेंगलुरु में संवाददाताओं से कहा, 'चामुंडेश्वरी के लोगों ने मुझे पांच बार जिताया...इसलिए लोग मुझे यहां से चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'अगला चुनाव बहुत संभव है कि मेरा आखिरी चुनाव हो. इसलिए एक राय है कि मुझे यहां से लड़ना चाहिए, जहां मुझे सियासी पुनर्जन्म मिला. मुझे अभी इसके बारे में फैसला करना है.'
इससे पहले 2013 विधानसभा चुनावों के दौरान भी सिद्धारमैया ने कहा था कि यह उनका आखिरी चुनाव होगा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सिद्धारमैया ने बेंगलुरु में संवाददाताओं से कहा, 'चामुंडेश्वरी के लोगों ने मुझे पांच बार जिताया...इसलिए लोग मुझे यहां से चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'अगला चुनाव बहुत संभव है कि मेरा आखिरी चुनाव हो. इसलिए एक राय है कि मुझे यहां से लड़ना चाहिए, जहां मुझे सियासी पुनर्जन्म मिला. मुझे अभी इसके बारे में फैसला करना है.'
इससे पहले 2013 विधानसभा चुनावों के दौरान भी सिद्धारमैया ने कहा था कि यह उनका आखिरी चुनाव होगा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं