
नई दिल्ली स्टेशन पर सुरक्षाकर्मियों के बीच अरविंद केजरीवाल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केजरीवाल गुरुवार से चार दिन के पंजाब दौरे पर गए हैं
दिल्ली से शताब्दी में वे लुधियाना के लिए निकले थे
ट्रेन से ही उन्होंने ट्वीट किया जिस पर विवाद हुआ
दिल्ली से केजरीवाल शताब्दी ट्रेन से पंजाब के लिए निकले थे. इस बीच नई दिल्ली स्टेशन पर बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और केजरीवाल के लुधियाना पहुंचने पर वहां लोगों ने उन्हें काले झंडे भी दिखाए.
लेकिन अपनी यात्रा के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने रेलमंत्री सुरेश प्रमु द्वारा शताब्दी, राजधानी और दुरुंतो ट्रेनों में किए गए फ्लेक्सी किराए की नीति पर लोगों से बात की और लोग काफी नाराज हैं. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि सरकार को इस फैसले को वापस लेना चाहिए. उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि वह इस समय शताब्दी में हैं लोग मोदी सरकार के इस फैसले से नाराज हैं.
AAP strongly opposes surge pricing in railways and demands that it shud be rolled back. https://t.co/D1iapYa4PU
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 8, 2016
I am in shatabdi rt now. Spoke to several people. Everyone is against Modi Govt's surge pricing https://t.co/D1iapYa4PU
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 8, 2016
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद एक शख्स आकाश गौतम ने ट्वीट कर कहा कि वह भी इस समय उसी शताब्दी ट्रेन में हैं और उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने किसी से बात नहीं की. उल्टे, जब वह कोच में घुस रहे थे तो लोगों ने हूटिंग की थी.
I am in same Shatabdi. You didnt speak to anyone. People hooted seeing you entering in coach. #ShamelessLiar #Kejri https://t.co/0kt3euO2Zm
— Aakash Gauttam (@AakashGauttam) September 8, 2016
आकाश के ट्वीट पर केजरीवाल ने कोई जवाब तो नहीं दिया बल्कि तमाम आप पार्टी समर्थक और बीजेपी समर्थकों में केजरीवाल के ट्वीट की सच्चाई को लेकर जैसे लड़ाई सी छिड़ गई. आप समर्थक जहां आकाश को उनके टिकट का नंबर बताने को कहने लगे वहीं विरोधी केजरीवाल के खिलाफ बयानबाजी करने में व्यस्त हो गए.
अपने पीएनआर नंबर मांगे जाने पर आकाश ने कहा कि वह ऐसा नहीं करेंगे, आप समर्थक उनके खिलाफ शिकायत कर सकते हैं.
I will neither upload my PNR nor the Video. I am not a TV reporter. Jaao #AAPiyon shikayat kar do meri.
— Aakash Gauttam (@AakashGauttam) September 8, 2016
इस पूरी लड़ाई में यह बात खूब वाइरल हो गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, पंजाब, पंजाब चुनाव, विधानसभा चुनाव, ट्विटर, आकाश गौतम, Arvind Kejriwal, Aam Aadmi Party, Punjab, Punjab Polls, Assmeblypolls, Twitter, Aakash Gautam