विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2016

शॉर्ट फिल्मों की 'क्वीन' राधिका आप्टे इस बार 'कृति' के साथ दिमाग में दस्तक दे रही हैं..

शॉर्ट फिल्मों की 'क्वीन' राधिका आप्टे इस बार 'कृति' के साथ दिमाग में दस्तक दे रही हैं..
तस्वीर सौजन्य : ShirishKunder@twitter
मुंबई: राधिका आप्टे को लघु फिल्मों की 'क्वीन' कहा जाए तो क्या इसमें कुछ गलत होगा? जिस तरह पिछले कुछ समय से राधिका की एक के बाद एक लघु फिल्में सोशल मीडिया पर पसंद की जा रही हैं, यह कहना अति नहीं होगा कि राधिका इंटरनेट पर राज कर रही हैं। पिछले साल उनकी फिल्म अहिल्या ने काफी तारीफें बटोरी थीं, उसके बाद वह 'द कॉलिंग' में दिखाई दीं जिसमें दफ्तरों में गर्भवती महिलाओं के साथ होने वाले पक्षपातपूर्ण रवैये को दिखाया गया था। और अब आप्टे नज़र आ रही हैं एक सायको थ्रिलर शॉर्ट फिल्म 'कृति' में जिसकी सराहना करते बॉलीवुड नहीं थक रहा है।
 
कृति का एक दृश्य

मनोवैज्ञानिक बनी हैं आप्टे
कृति के निर्देशक हैं शिरीष कुंदर जिन्होंने 'जोकर' और 'जानेमन' जैसी फिल्मों को बनाया है। नृत्य निर्देशक और फिल्मकार फराह खान के पति कुंदर की यह फिल्म सायको थ्रिलर है जिसमें मनोज वाजपेयी एक लेखक की भूमिका निभा रहे हैं। उनका साथ दे रही हैं आप्टे जो उनकी दोस्त और मनोवैज्ञानिक भी बनी हैं। इनके अलावा नेहा शर्मा ने फिल्म में टाइटल रोल निभाया है और मनु ऋषि भी पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में है। पूरी फिल्म सच्चाई और कल्पना के बीच झूलती है। क्या है मनोज वाजपेयी का सच और क्या राधिका वाकई में उनकी सच्ची दोस्त होने का फर्ज़ निभा पाएंगी, इसके लिए आपको 18 मिनट की यह फिल्म देखनी होगी।



अब यह महज़ इत्तेफाक़ है या कुछ और कि राधिका जिस भी यूट्यूब फिल्म से जुड़ती है, उसे पसंद करने वालों की कमी नहीं होती। शिरीष द्वारा इस फिल्म को ट्विटर पर शेयर किए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं कि इंडस्ट्री में उनके दोस्तों ने फिल्म की तारीफ में कसीद पढ़ दिए। अभी तक यूट्यूब पर 5 लाख बार इसे देखा जा चुका है।

 
 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com