विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2016

अनुराग का ट्वीट- ‘उड़ता पंजाब’ को लेकर जारी सेंसरशिप उत्तर कोरिया के तानाशाहीपूर्ण शासन जैसी

अनुराग का ट्वीट- ‘उड़ता पंजाब’ को लेकर जारी सेंसरशिप उत्तर कोरिया के तानाशाहीपूर्ण शासन जैसी
अनुराग कश्यप (फाइल फोटो)
मुंबई: फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को लेकर जारी सेंसरशिप की तुलना इसके एक निर्माता अनुराग कश्यप ने उत्तर कोरिया के तानाशाहीपूर्ण शासन से की है। कश्यप ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा है ‘मुझे हमेशा आश्चर्य होता था कि उत्तर कोरिया में रहने पर कैसा महसूस होगा। अब तो प्लेन पकड़ने की भी जरूरत नहीं है।’ गौरतलब है कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म में पंजाब के संदर्भ को लेकर कथित रूप से आपत्तियां जताई हैं जिसके बाद फिल्म में कुछ बदलाव हो सकता है। 17 जून को रिलीज होने जा रही है फिल्म
पंजाब राज्य में मादक पदार्थों के सेवन और युवाओं पर इसके पड़ने वाले इसके दुष्प्रभाव पर बनी ‘उड़ता पंजाब’ में शाहिद कपूर, करीना कपूर खान, आलिया भट और दिलजीत दोसांझ ने मुख्य भूमिका निभाई है। कश्यप ने कहा  ‘उड़ता पंजाब से अधिक ईमानदार और कोई फिल्म नहीं है। और इसका विरोध करने वाला व्यक्ति या पार्टी वास्तव में ड्रग्स को बढ़ावा देने का दोषी है।’ अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी यह फिल्म 17 जून को रिलीज होने जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनुराग कश्यप, ट्वीट, उड़ता पंजाब, उत्तर कोरिया, सेंसरशिप, Anurag Kashyap, Udta Punjab, North Korea, Censorship
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com