विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2016

जल्द ही पिता बनने वाले हैं हरभजन सिंह , गीता बसरा ने शेयर की तस्वीरें

जल्द ही पिता बनने वाले हैं हरभजन सिंह , गीता बसरा ने शेयर की तस्वीरें
नई दिल्ली: टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह 3 जुलाई को 36 साल के हो गए और जल्द ही वो पिता बनने वाले हैं। वे आजकल इंग्लैंड में हैं और क्रिकेट से दूर अपनी पत्नी गीता बसरा के साथ वक्त गुज़ार रहे हैं। हरभजन को जन्मदिन की बधाई देते हुए गीता ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

गीता ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट किया, ' हैप्पी बर्थडे मेरे गुलाब जामुन, रसगुल्ला, गाजर का हलवा, मेरी जिंदगी के प्यार!'
 
 

Happy bday 2 d gulab to my jamun, the ras to my gulla,the gajar to my halwa..The of my life!

A photo posted by Geeta Basra (@geetabasra) on



जवाब में भज्जी ने लिखा, 'थैंक यू मिसज सिंह... हा हा हा... सारी मिठाई की याद करवा दी... मत भूलो की आजकल मैं मीठे से दूर हूं लेकिन मीठा चलेगा।'
 
गीता लंबे समय से लंदन में रह रही हैं। जून में एक स्पेशल सेरेमनी में गीता की गोद भराई भी की गई थी। गीता बसरा और हरभजन सिंह ने जून 2015 में जालंधर में शादी की थी। गीता बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, उन्होंने 2006 में 'दिल दिया है' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। वे 'द ट्रेन' और 'सेकंड हैंड हस्बैंड' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरभजन सिंह, गीता बसरा, Harbhajan Singh, Geeta Basra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com