सार्वजनिक जगहों पर जब कोई लड़का-लड़की साथ बैठे होते हैं तो अक्सर पुलिस वाले या कुछ खास संगठन के लोग उन्हें खदेड़ देते हैं. केरल के एक जोड़े ने फेसबुक की मदद से पुलिस वालों की ऐसी ही एक करतूत का पर्दाफाश किया है.
केरल:
सार्वजनिक जगहों पर जब कोई लड़का-लड़की साथ बैठे होते हैं तो अक्सर पुलिस वाले या कुछ खास संगठन के लोग उन्हें खदेड़ देते हैं. कई बार उनपर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाकर उन्हें परेशान करते हैं. वैलेंटाइन डे जैसे मौकों पर ऐसी घटनाएं काफी बढ़ जाते हैं. केरल के एक जोड़े ने फेसबुक की मदद से पुलिस वालों की ऐसी ही एक करतूत का पर्दाफाश किया है. विष्णु और अर्थया के इस साहसिक कदम को सोशल साइट्स पर काफी सराहा जा रहा है.
केरल की राजधानी तिरुअंतपुरम के एक पार्क में मंगलवार को सुबह ग्यारह बजे विष्णु और अर्थया बैठकर कुछ बातें कर रहे थे. तभी एक महिला कांस्टेबल वहां आई और उनपर आरोप लगाया कि वे सार्वजनिक जगह पर अश्लील हरकत कर रहे हैं.
विष्णु ने तत्काल इस घटना का फेसबुक लाइव (Facebook Live) करना शुरू कर दिया. वीडियो में विष्णु महिला कांस्टेबल से कह रहा है, क्या हम एक दूसरे को Kiss कर रहे हैं, क्या हम एक दूसरे को Hug (गले लगना) कर रहे हैं, अगर हम ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं तो भला इसमें अश्लीलता क्या है. आप बेवजह हमें परेशान कर रही हैं. विष्णु अर्थया के कंधे पर हाथ रखते हुए कहता है, क्या ये अश्लीलता है.
थोड़ी देर बाद महिला कॉन्स्टेबल अपने पुरुष साथियों को भी बुला लेती हैं. कपल से कई तरह के सवाल पूछते हैं. आईडी नहीं होने पर पुलिस स्टेशन ले जाने की धमकी देते हैं.
इस Facebook Live को करीब 1200 लोग शेयर कर चुके हैं. साथ ही 132,286 Views मिल चुके हैं.
इसके बाद महिला कांस्टेबल ने सार्वजिनक उपद्रव करने के आरोप में इस जोड़े को थाने ले गई 200 रुपए का जुर्माना लगा दिया. 23 वर्षीय अर्थया ने NDTV को बताया कि जल्द ही वह विष्णु के साथ शादी करने वाली है. उन्होंने बताया कि जब महिला कांस्टेबल के पास उनके सवालों का कोई जवाब नहीं था. वे बेमतबल के आरोप लगाकर परेशान कर रहे थे. आखिरकार वे जुर्माने की राशि भरकर वहां से चले आए. केरल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले में महिला कांस्टेबल का बचाव किया. साथ ही कहा कि पुलिस कभी भी जानबूझकर किसी को परेशान नहीं करती है. शिकायत के बाद ही महिला कांस्टेबल ने इस मामले में जुर्माना लगाया है.
केरल की राजधानी तिरुअंतपुरम के एक पार्क में मंगलवार को सुबह ग्यारह बजे विष्णु और अर्थया बैठकर कुछ बातें कर रहे थे. तभी एक महिला कांस्टेबल वहां आई और उनपर आरोप लगाया कि वे सार्वजनिक जगह पर अश्लील हरकत कर रहे हैं.
विष्णु ने तत्काल इस घटना का फेसबुक लाइव (Facebook Live) करना शुरू कर दिया. वीडियो में विष्णु महिला कांस्टेबल से कह रहा है, क्या हम एक दूसरे को Kiss कर रहे हैं, क्या हम एक दूसरे को Hug (गले लगना) कर रहे हैं, अगर हम ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं तो भला इसमें अश्लीलता क्या है. आप बेवजह हमें परेशान कर रही हैं. विष्णु अर्थया के कंधे पर हाथ रखते हुए कहता है, क्या ये अश्लीलता है.
थोड़ी देर बाद महिला कॉन्स्टेबल अपने पुरुष साथियों को भी बुला लेती हैं. कपल से कई तरह के सवाल पूछते हैं. आईडी नहीं होने पर पुलिस स्टेशन ले जाने की धमकी देते हैं.
इस Facebook Live को करीब 1200 लोग शेयर कर चुके हैं. साथ ही 132,286 Views मिल चुके हैं.
इसके बाद महिला कांस्टेबल ने सार्वजिनक उपद्रव करने के आरोप में इस जोड़े को थाने ले गई 200 रुपए का जुर्माना लगा दिया. 23 वर्षीय अर्थया ने NDTV को बताया कि जल्द ही वह विष्णु के साथ शादी करने वाली है. उन्होंने बताया कि जब महिला कांस्टेबल के पास उनके सवालों का कोई जवाब नहीं था. वे बेमतबल के आरोप लगाकर परेशान कर रहे थे. आखिरकार वे जुर्माने की राशि भरकर वहां से चले आए. केरल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले में महिला कांस्टेबल का बचाव किया. साथ ही कहा कि पुलिस कभी भी जानबूझकर किसी को परेशान नहीं करती है. शिकायत के बाद ही महिला कांस्टेबल ने इस मामले में जुर्माना लगाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केरल, Kerala, केरल पुलिस, Moral Policing, फेसबुक लाइव, प्रेमी जोड़ा, Thiruvananthapuram, Couple On Facebook Live