
पति के साथ छुट्टियां मनाने गईं थीं मॉडल सिंडी क्रॉफोर्ड.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लंबे समय से सुर्खियों से दूर रही हैं मॉडल सिंडी क्रॉफोर्ड
एक तस्वीर को लेकर सुर्खियों में आई मॉडल सिंडी क्रॉफोर्ड
फिल्में छोड़कर परिवार के साथ समय बिता रहीं सिंडी

पिछले दिनों सिंडी अपने पति रैंडे गेबर के साथ छुट्टियां मनाने बीच पर गईं थीं. उसी दौरान ये तस्वीर क्लिक की गई हैं. इस तस्वीर में सिंडी बॉडी जिंस पहने हुई हैं. हालांकि शरीर के ऊपरी हिस्से में कुछ भी नहीं पहन रखीं हैं. वह समुद्र के तट पर रेत में लेटी हुई हैं.
इंस्टाग्राम पर उनके फैंस इस तस्वीर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इंस्टाग्राम यूजर detamara78 ने कमेंट में लिखा है, 'टाइमलेस सिंडी.' इसी तरह एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने bumascloset कमेंट किया है, 'अविश्वसनीय'. कुछ फैंस ने इस उम्र में इस तरह की तस्वीर पर नाराजगी भी जाहिर की है.
मालूम हो कि फिल्मों से संन्यास लेने के बाद से सिंडी अपने परिवार को समय दे रही हैं. काफी समय से मीडिया से दूर थीं, लेकिन अपनी इस तस्वीर को लेकर वह एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं