किंग्सटन:
वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल ने अपनी बेटी ब्लश की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो में ब्लश क्रिस के सीने पर लेटी हुई है। गेल की उनकी बेटी के साथ स्पेशल बॉन्डिंग को दिखाती यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही है।
इस फोटो को शेयर करते हुए गेल ने लिखा, 'जहां जिंदगी शुरू होती है और प्यार कभी खत्म नहीं होता।'
क्रिस गेल और उनकी पार्टनर नताशा की बेटी ब्लश का जन्म इस साल अप्रैल में हुआ था। गेल ने ब्लश की पहली फोटो मदर्स डे पर शेयर की थी।
बेटी के नाम पर भी हो चुका है विवाद
क्रिस गेल ने जब अपनी बेटी का नाम ब्लश रखा तो इसे उनके बहुचर्चित 'डोन्ट ब्लश बेबी' इंटरव्यु से जोड़कर देखा गया। इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में एक इंटरव्यु के दैरान गेल ने एक चैनल की महिला पत्रकार को गेल ने ड्रिंक का न्योता दिया था। उन्होंने एक सवाल के जवाब में रिपोर्टर से कहा था, "मैं यहां इसलिए आया हूं कि आपकी आंखों को पहली बार देख सकूं, उम्मीद है कि हम ये मैच जीतें और उसके बाद हम ड्रिंक पर भी जा सकते हैं। डोन्ट ब्लश बेबी।"
इस फोटो को शेयर करते हुए गेल ने लिखा, 'जहां जिंदगी शुरू होती है और प्यार कभी खत्म नहीं होता।'
क्रिस गेल और उनकी पार्टनर नताशा की बेटी ब्लश का जन्म इस साल अप्रैल में हुआ था। गेल ने ब्लश की पहली फोटो मदर्स डे पर शेयर की थी।
Over the last couple years I used to tease you and say happy Mother's Day 😊 - well, today it's… https://t.co/9CPkcpaXbC
— Chris Gayle (@henrygayle) May 8, 2016
बेटी के नाम पर भी हो चुका है विवाद
क्रिस गेल ने जब अपनी बेटी का नाम ब्लश रखा तो इसे उनके बहुचर्चित 'डोन्ट ब्लश बेबी' इंटरव्यु से जोड़कर देखा गया। इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में एक इंटरव्यु के दैरान गेल ने एक चैनल की महिला पत्रकार को गेल ने ड्रिंक का न्योता दिया था। उन्होंने एक सवाल के जवाब में रिपोर्टर से कहा था, "मैं यहां इसलिए आया हूं कि आपकी आंखों को पहली बार देख सकूं, उम्मीद है कि हम ये मैच जीतें और उसके बाद हम ड्रिंक पर भी जा सकते हैं। डोन्ट ब्लश बेबी।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं